logo-image

Google और Amazon पर फ्रांस में 16.3 करोड़ डॉलर का जुर्माना

नेशनल कमीशन ऑन इंफोर्मेटिक्स एंड लिबर्टी (सीएनआईएल) ने एक बयान में कहा कि दोनों कंपनियों की फ्रांसीसी वेबसाइट ने इंटरनेट उपयोक्ताओं से विज्ञापन उद्देश्यों के लिए ट्रैकर्स और कुकीज को पढ़ने की पूर्वानुमति नहीं ली.

Updated on: 11 Dec 2020, 08:46 AM

पेरिस:

फ्रांस (France) में डेटा निजता की निगरानी करने वाली इकाई सीएनआईएल ने गूगल (Google) पर 10 करोड़ यूरो (12.1 करोड़ डॉलर) और अमेजन (Amazon) पर 3.5 करोड़ यूरो (4.2 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है. दोनों पर ये जुर्माना देश के विज्ञापन कुकीज नियमों का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया नया 110 इंच का माइक्रो LED TV

नेशनल कमीशन ऑन इंफोर्मेटिक्स एंड लिबर्टी (सीएनआईएल) ने एक बयान में कहा कि दोनों कंपनियों की फ्रांसीसी वेबसाइट ने इंटरनेट उपयोक्ताओं से विज्ञापन उद्देश्यों के लिए ट्रैकर्स और कुकीज को पढ़ने की पूर्वानुमति नहीं ली. 

यह भी पढ़ें: Netflix ने माता-पिता को दी बच्चों की गतिविधियों पर अधिक नियंत्रण की सुविधा

ये कुकीज और ट्रैकर्स व्यक्ति के कंप्यूटर में खुदबखुद सहेज ली जाती हैं. बयान में कहा गया है कि गूगल और अमेजन उपयोक्ताओं को यह बताने में भी विफल रहीं कि वे इस काम के लिए इन कुकीज का उपयोग करेंगी और किस तरह उपयोक्ता इनके लिए मना कर सकते हैं.