logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

खुशखबरी! 7000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M51 की आज पहली सेल, जानें ऑफर्स के बारे में

हाल ही में Samsung ने Galaxy M51 को भारत में लॉन्च किया था. आज 18 सितंबर को भारत में पहली बार यह स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध हुआ है. आज दोपहर 12 बजे से इस फोन के लिए सेल शुरू हो गया है.

Updated on: 18 Sep 2020, 04:20 PM

नई दिल्ली:

हाल ही में Samsung ने Galaxy M51 को भारत में लॉन्च किया था. आज 18 सितंबर को भारत में पहली बार यह स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध हुआ है. आज दोपहर 12 बजे से इस फोन के लिए सेल शुरू हो गया है. सेल का लाभ उठाने के लिए आप Samsung की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon पर जा सकते हैं.

Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन पर आप 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ले सकते हैं. इसके लिए आपको HDFC कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन का ऑप्‍शन लेना होगा. 18 से 20 सितंबर तक आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. भारत में Samsung Galaxy M51 को दो मॉडल में लांच किया गया है. 6GB + 128GB वैरियंट को आप 24,999 रुपये में तो 8GB + 128GB वैरियंट को 26,999 रुपये में ले सकते हैं.

इस स्मार्टफोन का स्क्रीन 6.7 इंच एसएमोलेड प्लस इंफीनिटी ओ से सुसज्जित है. इसमें स्नैपड्रैगन 730जी मोबाइल प्लेटफार्म उपयोग में लाया गया है. इस फोन में क्वॉड कोर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन सोनी आईएमएक्स 682 सेंसर 64एमपी का है जबकि इसके अलावा 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस, 5एमपी का डेडिकेटेड मैक्रो लेंस और 5एमपी का डेप्थ लेंस है. इसमें 32एमपी का एक फ्रंट कैमरा है.

एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में 7,000mAh का पावर बैकअप है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.