New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/21/gionee-smart-phones-59.jpg)
कई खूबियों से भरपूर है जियोनी स्मार्टफोन.( Photo Credit : न्यूज नेशन)
स्मार्टफोन मेकर जियोनी ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन जियोनी एफ8 नियो लॉन्च किया. इस बजट स्मार्टफोन की कीमत 5499 रुपये है. यह डिवाइस तीन रंगों-ब्ल्यू, ब्लैक और रेड में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एलसीडी डिस्प्ले लगा है और यह 3000एमएएच की बैटरी से लैस है.
Advertisment
इसमें सिंगल रियर कैमरा लगा है, जो 8एमपी का है और इसमें 5एमपी का सेल्फी कैमरा है. डिवाइस में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है और इसे 2जीबी-32जीबी रोम फीचर के साथ लॉन्च किया गया है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है.
Source : IANS/News Nation Bureau