Advertisment

Flipkart के दिवाली सेल में स्‍मार्टफोन पर पाएं 45000 रुपये तक की छूट, स्‍मार्ट टीवी पर भी धांसू ऑफर

फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली धमाका सेल शुरू हो चुकी है. 29 अक्‍टूबर से शुरू हुई यह सेल 4 नवंबर तक चलेगी. इस सेल में भी बिग बिलियन डेज सेल की तरह ग्राहकों को धांसू ऑफर दिए जा रहे हैं. इस सेल में आप स्मार्टफोन्स पर 45 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
diwali dhamaka

Flipkart के दिवाली सेल में स्‍मार्टफोन पर पाएं 45000 रुपये तक की छूट( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली धमाका सेल शुरू हो चुकी है. 29 अक्‍टूबर से शुरू हुई यह सेल 4 नवंबर तक चलेगी. इस सेल में भी बिग बिलियन डेज सेल की तरह ग्राहकों को धांसू ऑफर दिए जा रहे हैं. इस सेल में आप स्मार्टफोन्स पर 45 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं. सेल में एक्‍सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने वालों को 10% इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा सकता है. आज हम आपको इस सेल में मिलने वाली टॉप डील्‍स के बारे में बताएंगे. 

LG G8x Dual Screen Smartphone

  • ओरिजिनल प्राइस : 70,000 रुपये
  • सेल प्राइस : 24,990 रुपये
  • 6 जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज
  • एक्सचेंज ऑफर में 14.350 रुपये का और फायदा संभव
  • कम से कम 2,083 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा
  • 3 नवंबर को यह स्‍मार्टफोन सेल में उपलब्‍ध होगा 

Samsung Galaxy Note 10+

  • सेल में 25 हजार रुपये तक की छूट.
  • एक्सचेंज ऑफर में लेने पर 14,350 रुपये तक का और फायदा.
  • 12 जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज.
  • 9,445 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. 

Realme Narzo 20 PRO

  • सेल में 3 हजार रुपये की छूट के साथ 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्‍ध
  • 2500 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा
  • एक्सचेंज ऑफर में लेने पर 14,350 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट

Infinix Hot 9

  • सेल में छूट के बाद 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
  • 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • 8,900 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
  • 792 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई 

Vivo V20

  • 8 जीबी रैम और 128 जीबी रैम स्‍टोरेज
  • सेल में 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
  • एक्सचेंज ऑफर में 14,350 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट
  • 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा 

Oppo A33

  • फ्लिपकार्ट सेल में 3597 रुपये (BuyBack Gaurantee Offer) में खरीद सकते हैं
  • 90Hz पंच होल डिस्प्ले, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ - 5000mAh की बड़ी बैटरी और AI ट्रिपल कैमरा सेटअप
  • BuyBack Gaurantee Offer के आप इस फोन को 12,990 रुपये के ओरिजनल प्राइस के बदले 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
    (Note : Buyback Guarantee मतलब फोन आप तय कीमत पर ही खरीदेंगे, लेकिन अगर 6 से 8 महीने के बीच आप दूसरा फोन खरीदते हैं तो आपको 3,597 रुपये काटकर बाकी पैसे डिस्काउंट के रूप में मिल जाएंगे और एक्सचेंज के एवज में यह फोन देना होगा.)

Realme TV 32 इंच

  • 2 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं.
  • 21,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था.

Realme TV 43 इंच

  • सेल में 19,999 रुपये में उपलब्ध
  • फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर हैं और आपके पास सुपरकॉइन्स हैं तो 500 कॉइन्स के साथ आप 500 रुपये की छूट भी पा सकते हैं.
  • एक्सिस बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड धारक हैं तो 1,500 रुपये की और छूट पा सकते हैं.
  • No Cost EMI की सुविधा भी मिल रही है.

Source : News Nation Bureau

smartphone Realme FlipKart ऑप्‍पो बिग दिवाली सेल स्‍मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट रियलमी oppo बायबैक ऑफर Smart TV वीवो सैमसंग vivo Big Diwali Sale samsung स्‍मार्टफोन Buyback Offer
Advertisment
Advertisment
Advertisment