/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/27/flipkart-sale-98.jpg)
Flipkart Super Flash Sunday
ग्राहकों को फ्लिपकार्ट (Flipkart) के प्लेटफॉर्म पर जबर्दस्त सेल मिलने वाली है. Flipkart के सुपर फ्लैश संडे सेल के तहत 5 नए स्मार्टफोन की बिक्री की जाएगी. इस सेल में Redmi K20 Pro, Redmi K20, Realme X, Realme 3i और Redmi 7A की बिक्री की जाएगी.
यह भी पढ़ें: दमदार बैटरी के साथ Vivo Y90 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत सिर्फ इतने से शुरू
रविवार को मिलेंगे ये फोन
रविवार को फ्लैश सेल में फ्लिपकार्ट पर ये सभी फोन बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे. रविवार यानि 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे से इन स्मार्टफोन की बिक्री की जाएगी. शाओमी के नए Redmi K20 और Redmi K20 Pro की बिक्री भी इस फ्लैश सेल की खासियत रहेगी. बता दें कि Redmi K20 के 6GB+64GB की कीमत 21,999 रुपये और 6GB+128GB की कीमत 23,999 रुपये तय की गई है. Redmi K20 Pro के 6GB+128GB का दाम 27,999 रुपये और 8GB+256GB का दाम 30,999 रुपये रखा गया है.
Are you Ready for Super Flash Sunday Sale?
— Flipkart (@Flipkart) July 26, 2019
Get Access to Top Mobile Brands.
Limited Stock Available.
Sale Starts Sunday, 28th July, 12 noon on Flipkart.
ये भी पढ़ें: Vivo Z1 Pro भारत में हुआ लॉन्च, क्या है खासियत, जानें यहां
फ्लैश सेल में Redmi 7A भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. Redmi 7A के 16GB वैरिएंट 5,999 रुपये और 32GB वैरिएंट 6,199 रुपये में उपलब्ध होगा. Realme X 4GB +128GB का दाम 16,999 रुपये और 8GB+128GB का दाम 19,999 रुपये रखा गया है. Reame 3i 3GB+32GB 7,999 रुपये और 4GB 64GB 9,999 रुपये में मिलेगा. ग्राहकों को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.