Flipkart Summer Carnival Sale: इन बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट

ई-कॅामर्स वेबसाईट फ्लिपकार्ट पर आज से 'Summer Carnival Sale'शुरू हो गया है. इस सेल में स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दी जा रही है.

ई-कॅामर्स वेबसाईट फ्लिपकार्ट पर आज से 'Summer Carnival Sale'शुरू हो गया है. इस सेल में स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दी जा रही है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Flipkart Summer Carnival Sale: इन बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट

Flipkart Summer Carnival Sale (फोटो- फ्लिपकार्ट)

ई-कॅामर्स वेबसाईट फ्लिपकार्ट पर आज से 'Summer Carnival Sale'शुरू हो गया है. इस सेल में स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दी जा रही है. यहां आप कई बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन किफायती दाम में खरीद सकते है. इस सेल में रियलमी 2 प्रो, नोकिया 6.1 प्लस, रेडमी नोट 5 प्रो, ऑनर 9 एन जैसी कंपनीयां शामिल हैं. फ्लिपकार्ट की ये सेल 4 मई से 7 मई तक चलेगी.

Advertisment

1. Nokida 6.1 Plus

नोकिया 6.1 प्लस के 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 15,999 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. सेल में इसकी कीमत घटकर 12,999 रुपये हो गई है.

और पढ़ें: ये है दमदार Smartphones जिनकी कीमत है 10,000 रुपये से भी कम

2. Realme 2Pro

रियलमी 2 प्रो के 4जीबी+64जीबी, 6जीबी+64जीबी और 8जीबी+128जीबी वेरियंट पर फ्लैट 1,000 रुपये की छूट दी जी रही है. छूट के बाद इसके 4जीबी+64जीबी वाले वेरियंट की कीमत 10,990 रुपये, 6जीबी+64जीबी की कीमत 12,990 रुपये और 8जीबी+128जीबी वाले वेरियंट की कीमत 14,990 रुपये हो गई है.

3. Honor 9N

15,999 रुपये की कीमत में आने वाले इस फोन 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को फ्लिपकार्ट समर कार्निवल सेल में 40 प्रतिशत की छूट के साथ खरीदा जा सकता है. छूट के बाद इस फोन की कीमत 9,499 रुपये हो गई है.

4. Redme Note 5pro

4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद यह फोन आपको 9,999 रुपये में मिल जाएगा. वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला फोन 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: OnePlus 7 की लॉन्चिंग 14 मई को, यूजर्स के लिए Amazon पर रहेगा Available

5. Samsung Galaxy J6

सैमसंग गैलेक्सी जे6 (Samsung Galaxy J6) स्मार्टफोन को आप 10,490 रुपए में खरीद सकते हैं. ये कीमत स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है.

6. Vivo Y81

वीवो वाई 81 (Vivo Y81) स्मार्टफोन 7,999 रुपए में उपलब्ध है, ये कीमत स्मार्टफोन के 3जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है. जबकि वीवो वी9 ( Vivo V9) यूथ स्मार्टफोन 12,990 रुपए में उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त कई अन्य स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.

Source : News Nation Bureau

smartphones samsung FlipKart gadget news Redmi Realme Honor Flipkart Summer Carnival Sale
      
Advertisment