Flipkart ने शुरू किया Black Friday Sale, इन स्‍मार्टफोन्‍स पर पाएं भारी छूट

26 नवंबर से फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday Sale) शुरू करने जा रही है. 30 नवंबर तक चलने वाली इस सेल में Samsung, Realme, Motorola,  POCO आदि कंपनियों के हर सेगमेंट के स्‍मार्टफोन्‍स पर शानदार डिस्‍काउंट दिए जाएंगे.

author-image
Sunil Mishra
New Update
flipkart black friday

Flipkart ने शुरू किया Black Friday Sale, इन स्‍मार्टफोन्‍स पर भारी छूट( Photo Credit : File Photo)

26 नवंबर से फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday Sale) शुरू करने जा रही है. 30 नवंबर तक चलने वाली इस सेल में Samsung, Realme, Motorola,  POCO आदि कंपनियों के हर सेगमेंट के स्‍मार्टफोन्‍स पर शानदार डिस्‍काउंट दिए जाएंगे. Realme Narzo 20, Samsung Galaxy f41, Realme 7, Poco M2 Pro जैसे स्‍मार्टफोन पर बेस्ट डील्स दी जाएगी. आज हम आपको बताएंगे कि फ्लिपकार्ट के इस सेल में किस फोन पर कितना डिस्‍काउंट मिलेगा. 

Advertisment

Samsung Galaxy F41 को 19,999 रुपये के बदले 15,499 रुपये में लिया जा सकता है. वीवो V20 को 27,990 के बदले 24,990 रुपये में उपलब्‍ध कराया जाएगा. इसके अलावा इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 2,500 रुपये की अतिरिक्‍त छूट भी दी जा रही है.

फ्लिपकार्ट की ओर से बताया गया है कि Redmi 9i को 9,999 रुपये के बजाए 8,299 रुपये में खरीदने का मौका होगा. रियलमी 7i को 13,999 रुपये के बजाए 11,999 रुपये में तो Realme Narzo 20 को 12,999 रुपये के बदले 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

इसी तरह पोको M2 को 12,999 रुपये के बदले 9,999 रुपये, Poco M2 Pro को 16,999 रुपये के बदले 12,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. Poco M3 को 10,999 रुपये के बदले 8,499 रुपये, Realme 7 Pro को 20,999 रुपये के बदले 19,999 रुपये, Moto g9 को 14,999 रुपये के बदले 9,999 रुपये में घर लाया जा सकता है.

Source : News Nation Bureau

smartphone POCO M2 फ्लिपकार्ट Flipkart sale फ्लिपकार्ट सेल FlipKart ब्‍लैक फ्राइडे सेल स्‍मार्टफोन Black Friday Sale
      
Advertisment