Flipkart पर आज से मिलेगा Infinix s Hot 7 Pro का स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतने से शुरू

ट्रांसन होल्डिंग की ऑनलाइन एक्सक्लूसिव सब-ब्रांड इन्फिनिक्स का नया स्मार्टफोन इन्फिनिक्स हॉट 7 प्रो 17 जून से लेकर 21 जून तक फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेगा.

ट्रांसन होल्डिंग की ऑनलाइन एक्सक्लूसिव सब-ब्रांड इन्फिनिक्स का नया स्मार्टफोन इन्फिनिक्स हॉट 7 प्रो 17 जून से लेकर 21 जून तक फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेगा.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Flipkart पर आज से मिलेगा Infinix s Hot 7 Pro का स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतने से शुरू

Flipkart

ट्रांसन होल्डिंग की ऑनलाइन एक्सक्लूसिव सब-ब्रांड इन्फिनिक्स ( Infinix) का नया स्मार्टफोन इन्फिनिक्स हॉट 7 प्रो 17 ( Infinix s Hot 7 Pro) जून से लेकर 21 जून तक फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध रहेगा. यह जानकारी रविवार को कंपनी ने दी. इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है. कंपनी का दावा है कि10,000 रुपये से कम कीमत में भारत के बाजार में इन्फिनिक्स हॉट 7 प्रो पहला स्मार्टफोन है जो 6जीबी रैम से लैस है.

Advertisment

इस फोन में 6.19 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है. इसमें मीडिया टेक हेलियो पी-22 प्रोसेसर के साथ 6जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इस स्मार्टफोन में एआई समर्थित 13 एमपी व 2 एमपी का डुअल रियर कैमरा है जो एआई पोर्ट्रेट व ब्यूटी मोड से लैस है.

ये भी पढ़ें: गिरावट के बाद उभरते बाजारों में साल 2019 में बढ़ती रहेगी स्मार्टफोन की बिक्री

इसके अलावा, फोन में 4000 एमएच की क्षमता वाली बैटरी है और यह 9 पाई आधारित एक्सओएस 5.0 आउट ऑफ द बॉक्स से चालित है.

smartphones FlipKart gadget news Smartphone Sale Infinix Infinix Hot 7 Pro smartphone
      
Advertisment