Flipkart Grand Gadget Days सेल में इतने सस्ते में खरीदे मोबाईल और लैपटॉप

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों के लिए गैजेट ग्रैंड डेज सेल (Flipkart Grand Days Sale) का आयोजन किया है. इस सेल की शुरुआत 27 अगस्त से हो गई है जो कि अब 29 अगस्त तक चलेगी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Flipkart Grand Gadget Days सेल में इतने  सस्ते में खरीदे मोबाईल और लैपटॉप

flipkart grand gadget sale (फोटो- फ्लिपकार्ट वेबसाइट)

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों के लिए ग्रैंड गैजेट डेज सेल (Flipkart Grand Gadget Days Sale) का आयोजन किया है. इस सेल की शुरुआत 27 अगस्त से हो गई है जो कि अब 29 अगस्त तक चलेगी.  फ्लिपकार्ट के इस सेल में Core i5 लैपटॉप पर लगभग 10 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. इस सेल में फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स्स पर 80 फीसदी तक की छूट देने की बात कह रहा है.

Advertisment

वहीं एपल के मैकबुक की शुरुआती कीमत 67,990 रुपये है. इसके साथ ही आसुस का VivoBook कोर आई3 सातवां जेनरेशन 33,990 रुपये में मिल रहा है. साथ ही आसुस, एसप और अन्य कंपनियों के गेमिंग लैपटॉप 49,990 रुपये की शुरुआती दाम में मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: इस जबरदस्त फीचर के साथ स्मार्टफोन के बाजार में धूम मचाने आएगा Redmi Note 8 Pro

फ्लिपकार्ट गैजेट के इस सेल में टैबलेट Alcatel का 1T7 वाई-फाई वर्जन 3,999 रुपये में मिल रहा है. वहीं माइक्रोसॉफ्ट का सरफेस गो 29,999 रुपये में और ऑनर का Honor Pad 5 17,999 रुपये में उपलब्ध है.

ग्रैंड गैजेट डेज सेल में आसुस और एसर जैसी कंपनियों के प्रोटेबल और पतले लैपटॉप 33,990 रुपये में बेचे जा रहे है. इसके अलावा वियरेबल डिवाइस 1,299 रुपये में मिल रहा है.

FlipKart Gadget Sale Flipkart Grand Gadget Days Sale Flipkart Grand Gadget Days Gadget
      
Advertisment