/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/16/flipkart-big-shopping-days-sale-77-5-74.jpeg)
फाइल फोटो
फ्लिपकार्ट (Flipkart) की बिग शॉपिंग डेज सेल (Big Shopping Days Sale) 2019 की शुरुआत हो चुकी है. फ्लिपकार्ट आपको 15 मई से 19 मई तक सस्ती शॉपिंग का ऑफर दे रहा है. मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, टी वी, फ्रिज और एयरकंडीशन पर आकर्षक ऑफर्स और ढेरों डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: आज किस भाव पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल, अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक बढ़ा
क्रेडिट, डेबिट कार्ड पर 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट (Flipkart) की सेल में ग्राहकों को मिल रहे भारी डिस्काउंट के अलावा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
Time to empty your wish cart at @Flipkart#BigShoppingDays. Avail EASYEMI with HDFC Bank Debit/Credit Cards & get additional 10% instant discount. Offer also valid on regular card transactions. Know more: https://t.co/5iH0JyzMPLpic.twitter.com/jsAb22Z5CP
— HDFC Bank (@HDFC_Bank) May 15, 2019
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण करेंगी बिजनेस, इस कंपनी में किया निवेश, पढ़ें पूरी खबर
अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर छूट
ग्राहकों को मोबाइल फोन, लैपटॉप पर आकर्षक ऑफर्स मिल रहे हैं. टी.वी, एसी, फ्रिज पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी सैमसंग के फोन पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही है. सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 पर 37 हजार रुपये, सैमसंग गैलेक्सी एस 8 पर 20 हजार रुपये, एलजी जी7 पर करीब 22 हजार रुपये और एप्पल वॉच सीरीज 4 पर करीब 6 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
HIGHLIGHTS
- फ्लिपकार्ट (Flipkart) की बिग शॉपिंग डेज सेल (Big Shopping Days Sale) 2019 शुरू
- फ्लिपकार्ट आपको प्रोडक्ट्स पर 15 मई से 19 मई तक सस्ती शॉपिंग का ऑफर दे रहा है
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट