शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
पाकिस्तान : दो बलूच युवक हुए गायब
मुहर्रम को लेकर संभल में ताजिया की तैयारी अंतिम चरण में, कारीगरों की मेहनत रंग ला रही
'इंडिया' ब्लॉक प्रभावी ढंग से काम कर रहा : कांग्रेस नेता थंगाबालु

Flipkart Big Diwali Dhamaka : शुरू हो गया फ्लिपकार्ट बिग दिवाली धमाका, मिल रहे धांसू ऑफर्स

Flipkart Big Diwali Dhamaka : फ्लिपकार्ट का बिग दिवाली धमाका आज (29 अक्टूबर) दोपहर 12 बजे से शुरू हो गया है, जबकि फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए यह धमाका रात 12 बजे (12am) से ही शुरू हो चुका है. इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन,

Flipkart Big Diwali Dhamaka : फ्लिपकार्ट का बिग दिवाली धमाका आज (29 अक्टूबर) दोपहर 12 बजे से शुरू हो गया है, जबकि फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए यह धमाका रात 12 बजे (12am) से ही शुरू हो चुका है. इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन,

author-image
Sunil Mishra
New Update
diwali dhamaka

शुरू हो गया फ्लिपकार्ट बिग दिवाली धमाका, मिल रहे धांसू ऑफर्स( Photo Credit : File Photo)

Flipkart Big Diwali Dhamaka : फ्लिपकार्ट का बिग दिवाली धमाका आज (29 अक्टूबर) दोपहर 12 बजे से शुरू हो गया है, जबकि फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए यह धमाका रात 12 बजे (12am) से ही शुरू हो चुका है. इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, लैपटॉप, स्पीकर, हेडफोन्स, फैशन प्रॉडक्ट और किचन अप्लायंसेज समेत अन्य प्रॉडक्ट पर शानदार डील ग्राहकों को दी जा रही है. अगर आप फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में खरीदारी करने से चूक गए हैं तो आपके लिए यह शानदार मौका है. आज हम आपको Flipkart Big Diwali Dhamaka के फीचर के बारे में बताएंगे. 

Advertisment

Flipkart Big Diwali Dhamaka में एक्सिस बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. No Cost EMI पर भी यह ऑफर लागू होगा. फ्लिपकार्ट-एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 पर्सेंट इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ 5 पर्सेंट कैशबैक भी दिया जा रहा है. हालांकि इसके लिए 5000 रुपये की खरीदारी करने की शर्त लगाई गई है. 

फ्लिपकार्ट के इस सेल में iPhone से लेकर सैमसंग, एलजी, शाओमी, रियलमी, ओप्पो और वीवो समेत अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन्स भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराए जा रहे हैं. सेल में iPhone XR 39,999 रुपये में तो दो स्क्रीन वाले LG G8X को 24,990 रुपये में, OPPO के लेटेस्ट स्मार्टफोन A33 को बायबैक गारंटी ऑफर में 3597 रुपये में दिया जा रहा है. इसके अलावा सेल में टैबलेट्स पर भी शानदार छूट मिल रही है. 

सेल में टीवी, फ्रिज, एसी और वॉशिंग मशीन जैसे अप्लायंसेज पर 80 पर्सेंट तक की छूट दी जा रही है. साथ ही लैपटॉप, कैमरा, हेडफोन्स और स्मार्टवॉच समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर भी 80 पर्सेंट तक की छूट के अलावा 32 इंच का स्मार्ट टीवी 8,999 रुपये और डबल डोर फ्रिज 15,990 रुपये की शुरुआती कीमत में दी जा रही है. 8,990 रुपये की शुरुआती कीमत में फुल ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन भी बेची जा रही है. 

कपड़ों पर 50-80 पर्सेंट तक, होम और किचन प्रॉडक्ट 79 रुपये की शुरुआती कीमत पर, ब्यूटी, फूड, टॉय और बेबी केयर प्रॉडक्ट्स 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर तो फर्नीचर पर 75 पर्सेंट तक की छूट दी जा रही है. 

सेल में ‘महा प्राइस ड्रॉप’ ऑफर के रूप में 20 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट दी जाएगी. रोज 12 बजे रात और 12 बजे दोपहर धमाका डील्स मिलेगी, जिसमें मोबाइल और टीवी समेत अन्य प्रॉडक्ट पर खास ऑफर दिए जाएंगे. 29 अक्टूबर से रोज 12 बजे से 2 बजे तक सबसे कम कीमत में प्रॉडक्ट मिलेंगे.

Source : News Nation Bureau

tech news Big Diwali Dhamaka Flipkart sale FlipKart फ्लिपकार्ट बिग दिवाली धमाका Flipkart Diwali Offers टेक न्‍यूज
      
Advertisment