Advertisment

Flipkart Big Billion Days: बहुत कम कीमत पर मिल रहा iPhone 14? ये रही नई कीमत...

iPhone 14 बहुत सस्ता मिल रहा है. फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में इसे 15,999 रुपये तक की गिरावट के साथ खरीद सकते हैं.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
buy-cheap-iphone

buy-cheap-iphone( Photo Credit : news nation)

Advertisment

iPhone 14 बहुत सस्ते में खरीद सकते हैं. इस महीने की 8 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट की बड़ी सेल आने वाली है. दरअसल हर साल मशहूर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल लाती है, जिसमें तमाम महंगे प्रोडक्ट्स पर आकर्षक छूट दी जाती है. इसी के मद्दनेजर इस बार भी फ्लिपकार्ट iPhone 14 पर भारी डिस्काउंट देने का दावा कर रहा है. बता दें कि यूं तो Apple iPhone 15 सीरीज के लॉन्च होने के साथ ही, iPhone 14 की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी, मगर फ्लिपकार्ट इससे अलग से iPhone 14 पर छूट दे रहा है...

बता दें कि फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल 8 से 15 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें आप iPhone 14 की खरीद पर करीब-करीब 15,999 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. गौरतलबह है कि iPhone 15 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ ही कुछ वक्त पहले ही भारत में iPhone 14 की कीमत 69,000 रुपये से घटकर 52,999 रुपये पर पहुंच गई थी, जिसके बाद अब इस सेल के माध्यम से ये फोन 49,999 रुपये कर दी है. 

तब होगी कीमत कम...

बता दें कि इसे लेकर फ्लिपकार्ट ने हाल ही में बड़ी घोषणा भी की थी, जिसमें iPhone 14 की असल कीमत में भारी गिरावट की जानकारी दी थी. हालांकि इसके लिए कंपनी द्वारा तीन बड़ी चुनौतियां भी दी है, जिसके बाद ही Phone 14 को आपको महज 49,999 रुपये में खरीद पाएंगे. गौरतलब है कि कल से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान लिमिटेड समय के लिए ही iPhone 14 आप इस अबतक की सबसे कम कीमत यानि 49,999 रुपये में खरीद पाएंगे. 

न सिर्फ इतना, बल्कि इसके अतिरिक्त फ्लिपकार्ट तमाम आकर्षक ऑफर्स भी इसकी खरीद पर दे रहा है. बता दें कि iPhone 14 पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिसमें आप अपना पुराना फोन देकर इसे और भी कम दाम में घर ला सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

Flipkart big billion days sale iphone 14 best offers Apple lowest price Flipkart sale Flipkart iphone 14 Flipkart Big Billion Days
Advertisment
Advertisment
Advertisment