Advertisment

Flipkart Big Billion Day Sale 2019: फोन और टीवी समेत इन चीजों पर मिल रही है बंपर छुट, देखें ये बेहतरीन Offers

बता दें कि Flipkart का Big Billion Day Sale 29 सितंबर से शुरू होकर 4 अक्टूबर तक चलेगा. जिसमें फ्लिपकार्ट की ओर से कस्टमर्स को अलग- अलग प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स दिया जाता है. फ्लिपकार्ट हर साल कुछ दिनों के लिए ही बिग बिलियन डे सेल लगाता है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Flipkart Big Billion Day Sale 2019: फोन और टीवी समेत इन चीजों पर मिल रही है बंपर छुट, देखें ये बेहतरीन Offers

Flipkart Big Billion Days Begins

Advertisment

flipkart Big Billion Days Sale Begins: Flipkart का बिग बिलियन डेज सेल (Big Billion Days) आज से शुरू हो रहा है. इस सेल में स्मार्टफोन्स (Smart Phones), टीवी (HD TVs) के अलावा औैर भी कई इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद (other Electronic products) कम कीमत पर या डिस्काउंट रेट (Discount Rates) पर मिलेंगे. इस सेल में स्मार्टफोन्स और Thomson के टीवी मॉडलों पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान कंपनी अपने HD टीवी मॉडलों से लेकर नए Official Android 4K टीवी मॉडलों तक में भी छूट दी जा रही है. सेल के दौरान थॉमसन के 24-इंच HD LED टीवी को 5,999 रुपये में, 32-इंच HD LED टीवी को 6,999 रुपये और कंपनी के लेटेस्ट ऑफिशियल एंड्रॉयड टीवी 4K रेंज के 43-इंच मॉडल को 26,999 रुपये और 65-इंच को 55,999 रुपये में दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च हो रहा है Motorola Razr foldable स्मार्टफोन, ये हो सकती है खासियत

इन मॉडलों पर मिलेगी छूट-

  • Thomson B9 Pro 102cm (40-इंच) फुल HD LED स्मार्ट TV को ग्राहक 16,999 रुपये की जगह 15,499 रुपये में मिल रहा है.
  • Thomson UD9 102cm (40-इंच) अल्ट्रा HD (4K) LED स्मार्ट TV को ग्राहक 20,499 रुपये की जगह 18,499 रुपये में मिल रहा है.
  • Thomson R9 80cm (32-इंच) HD रेडी LED TV को ग्राहक 8,999 रुपये की जगह 6,999 रुपये में मिल रहा है.
  • Thomson B9 Pro 80cm (32-इंच) HD रेडी LED स्मार्ट TV को ग्राहक 10,999 रुपये की जगह 9,499 रुपये में मिल रहा है.
  • Thomson R9 60cm (24-इंच) HD रेडी LED TV को ग्राहक 7,499 रुपये की जगह 5,999 रुपये में मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: इस तारीख से शुरू हो रही है स्मार्टफोन OPPO Reno2 F की सेल, मिलेंगे ये धमाकेदार ऑफर

इसी के साथ साथ स्मार्टफोन्स की रेंज पर भी भारी छूट दी जा रही है. Big Billion Days Sale में आपको स्मार्टफोन्स पर मिलेंगे ऐसे ऑफर, जो आपको कहीं और नहीं मिल पाएंगे. यहां तक कि Flipkart के इस ऑफर जैसे डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स किसी ऑफलाइन स्टोर या बाजारों की दुकानों में भी नहीं मिलेंगे.

हालांकि जब हम बात स्मार्टफोन्स की कर रहे हैं तो Flipkart की बिग बिलियन डे सेल में 4000-7000 रुपए की कीमत में आने वाला realme C2 स्मार्टफोन अपने सेगमेंट में एक सुपरहिट डील दे रहा है.

यह भी पढ़ें: MI के ब्लूटूथ स्पीकर से पानी में भी ले सकेंगे म्यूजिक का मजा, और भी है खासियत

बता दें कि Flipkart का Big Billion Day Sale 29 सितंबर से शुरू होकर 4 अक्टूबर तक चलेगा. जिसमें फ्लिपकार्ट की ओर से कस्टमर्स को अलग- अलग प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स दिया जाता है. फ्लिपकार्ट हर साल कुछ दिनों के लिए ही बिग बिलियन डे सेल लगाता है.

HIGHLIGHTS

  • Flipkart Big Billion Days सेल की हुई शुरूआत. 
  • 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक जारी रहेगी सेल. 
  • फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन्स और टीवी पर दे रहा भारी छूट. 

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Flipkart Deals HD TVS Flipkart sale FlipKart Big Billion Days Smart Phones
Advertisment
Advertisment
Advertisment