Whatsapp ला सकता है ये कूल फीचर्स, फेक न्यूज पर लगेगी लगाम, जारी है टेस्टिंग

इनमें iphone में दिया गया बायोमैट्रिक अनलॉक और ग्रुप के लिए कुछ फीचर्स शामिल हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Whatsapp ला सकता है ये कूल फीचर्स, फेक न्यूज पर लगेगी लगाम, जारी है टेस्टिंग

WhatsApp Tip

फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (whatsapp) पर इस साल कई नए अपडेट्स आ चुके हैं. इनमें iphone में दिया गया बायोमैट्रिक अनलॉक और ग्रुप के लिए कुछ फीचर्स शामिल हैं. कंपनी किसी भी अपडेट को सभी को जारी करने से पहले इनकी टेस्टिंग बीटा वर्जन में करती है. ऐसे ही कई नए फीचर्स और भी वॉट्सऐप में दिए जाने वाले हैं उन्हें बीटा टेस्टिंग में देखा गया है. इनकी जानकारी हम आपको यहां देने जा रहे हैं.

Advertisment

आप भी कर सकते हैं टेस्टिंग

आप चाहें तो इन फीचर्स की टेस्टिंग भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको बीटा टेस्टर बनना होगा. बीटा में इस्तेमाल होने वाले ऐप की दिक्कत ये होती है कि वह कई बार क्रैश या हैंग हो सकता है.

फॉर्वर्डिंग इंफॉर्मेशन एंड फ्रिक्वेंटली फॉर्वडेड

इस फीचर को कंपनी द्वारा फेक न्यूज से निपटने के लिए रोलआउट किया जा सकता है. फॉर्वर्डिंग इंफॉर्मेशन फीचर से यूजर्स को पता चलेगा कि किसी मैसेज को कितनी बार फॉर्वर्ड किया गया है. वहीं फ्रिक्वेंटली फॉर्वडेड फीचर के जरिए अगर कोई मैसेज चार बार से ज्यादा फॉर्वर्ड किया गया होगा तो उसे 'फ्रिक्वेंटली फॉर्वडेड' मार्क किया जाएगा.

वॉट्सऐप प्रोडक्ट कैटलॉग

ये फीचर छोटे कारोबारियों की मदद के लिए बनाया गया है, इसके जरिए वे अपने प्रोडक्ट्स सीधे वॉट्सऐप पर शोकेस कर सकते हैं. ये कारोबारियों के प्रोडक्ट कैटलॉग को उनके वॉट्सऐप प्रोफाइल पर दिखाएगा और ग्राहक इन्हें सीधे देख पाएंगे.

डार्क मोड

इस फीचर की मदद से ऐप को डार्क कलर टोन में यूज किया जा सकेगा, जो आंखों के लिए आरामदायक होता है. मार्च में WABetaInfo के हवाले से जानकारी मिली थी कि इस मोड में आइकन और हेडिंग वॉट्सऐप के सिग्नेचर ग्रीन कलर में हाइलाइटेड रहेंगे, वहीं टेक्स्ट वाइट कलर में विजीबल रहेंगे.

इन ऐप ब्राउजर

इस फीचर की मदद से किसी वेब लिंक को क्लिक करने के बाद ऐप को छोड़कर दूसरे ब्राउजर को ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. WABetaInfo के मुताबिक वॉट्सऐप बीटा के एंड्रॉयड वर्जन 2.19.74 में इन-ऐप ब्राउजर मौजूद है.

Source : News Nation Bureau

Beta Testing Facebook WhatsApp Whatsapp Update
      
Advertisment