Room Freshener : मानसून आते ही हमारे घरों में नमी के कारण एक अजीब सी गंध आने लगती है. कुछ भी कर लीजिए यह तब तक बनी रहती है जब तक पूरा घर अच्छे से सूख न जाए. इस दौरान अगर हमारे घर कोई मेहमान आते हैं तो उन्हें अच्छा महसूस कराने के लिए हम रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आजकल बहुत महंगे रूम फ्रेशनर उपलब्ध हैं, जिन्हें हर कोई नहीं खरीद सकता. इस लिए हम आप के लिए कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक रूम फ्रेशनर लेकर आए हैं, जिन्हें आप कम कीमत में खरीद सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/ffb5d16b12edee6b6b6535fbb73aecac26a6c45fabf90d2a2e05d37446a340f6.jpg)
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
ये रूम फ्रेशनर पारंपरिक तरीके से थोड़े अलग हैं, ये कम समय में पूरे घर को खुशबूदार बना देते हैं. ये इलेक्ट्रिक रूम फ्रेशनर हैं और ये लंबे समय तक चलते हैं. इसलिए अगर आप अपने घर को हर समय खुशबूदार रखना चाहते हैं तो यहां बताए गए फ्रेशनर आपके लिए सबसे अच्छे हो सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/6f70e9ffab36dbf5560abb447c3b6d70b9ef1875d86a873e04868f9bbc70ccef.jpg)
Coraltribe Humidifier रूम फ्रेशनर : इस इलेक्ट्रिक रूम फ्रेशनर की कीमत सिर्फ 499 रुपये है और यह कोरल, ब्लू और ग्रे कलर वेरिएंट में आता है. आप इसे Amazon से खरीद सकते हैं. इसमें दो स्प्रे मोड दिए गए हैं. वहीं इसमें एक सिंगल बटन भी दिया गया है. इसे USB टाइप-C पोर्ट का यूज करके चालू किया जा सकता है.
/newsnation/media/post_attachments/b54c605f67a07f6493dc7fc4882285d830e9e310e21789b43e4d5389f5deda48.jpg)
CoralTribe Wooden Cool Mist Humidifier रूम फ्रेशनर : इस इलेक्ट्रिक रूम फ्रेशनर की कीमत सिर्फ 499 रुपये है. इसे आप Amazon सिंगल ब्राउन कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं. यह मीडियम साइज के कमरों के लिए एकदम सही है. इसे USB इंटरफेस के जरिए सिर्फ 2W बिजली की खपत करता है.
/newsnation/media/post_attachments/a395ae6717ce8bb1bf7b625114e0807871993c3c9c3863c449bdc65bf2ccdc5e.jpg)
Atmosphere Light Humidifier रूम फ्रेशनर: इस इलेक्ट्रिक रूम फ्रेशनर की कीमत 769 रुपए . यह कीमत अन्य की तुलना में थोड़ी ज्यादा है. इसमें आपको दो मोड मिलते हैं, थर्ड गियर फॉग और टू गियर फॉग. इन मोड का यूज हम डिफ्यूजर फंक्शन को कंट्रोल करने में कर सकते हैं. रूम फ्रेशनर के रूप में यूज किए जाने वाले इसका यूज अरोमाथेरेपी और ह्यूमिडिफायर के रूप में भी किया जा सकता है. इसमें एक ऑटो शटडाउन फीचर भी दिया गया होता है. इस डिवाइस को आप Amazon से खरीद सकते हैं.
Source : News Nation Bureau