DSLR कैमरे की ऐसे करें देखभाल, लंबे समय तक चलेगा आपका कैमरा

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने DSLR कैमरे की सही देखभाल कर कैसे अपने कैमरे की लाइफ बढ़ा सकते हैं.

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने DSLR कैमरे की सही देखभाल कर कैसे अपने कैमरे की लाइफ बढ़ा सकते हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
DSLR कैमरे की ऐसे करें देखभाल, लंबे समय तक चलेगा आपका कैमरा

ऐसे करें अपने कैमरे की देखभाल

आजकल फोटोग्राफी का शौक तो सभी रखते हैं. ज्यादातर लोग तो मोबाइल फोटोग्राफी से ही काम चला लेते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें कैमरों का बड़ा शौक होता है. वो फोटोग्राफी कैमरे से ही करना पसंद करते हैं और तो और इसी शौक के चलते शौकीन कैमरा तो खरीद लेते हैं लेकिन वो उसकी देखभाल उस तरह से नहीं कर पाते जितनी कि उन्हें करनी चाहिए. DSLR कैमरे की सबसे खूबसूरत बात ये होती है कि आप उसमें अपने यूज हिसाब से लेंस को इंटरचेंज कर सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने DSLR कैमरे की सही देखभाल कर कैसे अपने कैमरे की लाइफ बढ़ा सकते हैं.

Advertisment

CAMERA CARE TIPS 

Tip #1 - जब भी आप DSLR कैमरे को होल्ड करें तो ध्यान रखें कि उसके स्ट्रैप को ठीक से हाथों पर लपेट लें या गले में लटका लें. इससे कैमरे के गिरने का डर नहीं रहता.
Tip #2 - जब भी आप अपने कैमरे को यूज न कर रहें हों तो ध्यान दें कि आप अपने कैमरे की बैटरी को निकाल कर अलग से रखें. अगल से बैटरी रखने से कैमरे के खराब होने का डर कम हो जाता है.


Tip #3 - कैमरे के लेंस पर हाथ नहीं लगाना चाहिए. अगर आपके लेंस पर हाथ लग भी जाता है तो उसे lens cleaning cloth से ही साफ करें. ये कपड़ा कैमरे से जुड़ी दुकानों पर आसानी से मिल जाता है और ये ज्यादा मंहगा भी नहीं होता. किसी और तरह के कपड़े से लेंस साफ करने से आपके लेंस पर स्क्रैचेस आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इंतजार हुआ खत्म! Redmi Note 7 Pro की पहली सेल हुई शुरू, जानें कीमत और ऑफर

Tip #4 - आपको कैमरे को धूल के कणों से बचाना होता है. इसलिए अपने कैमरे को ध्यान से कैमरे के बैग में ही कैरी करें.
Tip #5 - कैमरे के लेंस को सूर्य की किरणों से ही बचाना होता है. कोशिश करें की लेंस का कैप न यूज होनें पर बंद ही रहे.


Tip #6 - DSLR कैमरे को बरसात में मॉइस्चर से बचाना होता है. बरसात के दिनों में कैमरे को प्लास्टिक बैग में डाल कर रखें.

यह भी पढ़ें: फेसबुक और इंस्टाग्राम आज दूसरे दिन भी ठप, परेशान यूजर्स ट्विटर पर कर रहे शिकायत

Tip #7 - DSLR कैमरे में कंपनी की बैटरी ही इस्तेमाल की जानी चाहिए. लोकल बैटरी इस्तेमाल करने से कैमरा खराब होने के चांसेस ज्यादा बढ़ जाते हैं.
Tip #8 - DSLR कैमरे की LCD स्क्रीन को भी lens cleaning cloth से ही साफ किया जाना चाहिए.
Tip #9 - कैमरा का किट जब भी खरीदें तो वो अच्छी क्वालिटी का ही खरीदें.
Tip #10 - DSLR कैमरे को उसके Grip के हिसाब से ही पकड़ना चाहिए. अगर आपकी Grip ठीक नहीं है तो आप कैमरा गिरा सकते हैं.

Source : VIKAS KUMAR

camera care tips dslr camera care in hindi how to take care of dslr camera dslr camera care in winter photography camera care camera care of beginners
      
Advertisment