Whatsapp पर डिलीट मैसेज दोबारा पाना चाहते हैं तो परेशान न हों, बस करें ये उपाय
आजकल व्हाट्सएप का इस्तेमाल आम हो गया है. हमारे रोजाना के जीवन में इसका बहुत इस्तेमाल हो रहा है. घरवाले, दोस्तों और रिश्तेदारों के संपर्क में रहने का व्हाट्सएप बहुत बड़ा जरिया बन गया है.
Whatsapp पर डिलीट मैसेज दोबारा पाना चाहते हैं तो परेशान न हों (Photo Credit: File Photo)
नई दिल्ली:
आजकल व्हाट्सएप (Whatsapp) का इस्तेमाल आम हो गया है. हमारे रोजाना के जीवन में इसका बहुत इस्तेमाल हो रहा है. घरवाले, दोस्तों और रिश्तेदारों के संपर्क में रहने का व्हाट्सएप बहुत बड़ा जरिया बन गया है. व्हाट्सएप पर कई बार हम जरूरी मैसेज (Important Message) को या तो इग्नोर कर देते हैं या फिर डिलीट (Delete) कर देते हैं. बाद में हम उस मैसेज को वापस हासिल करने की कोशिश करते हैं. व्हाट्सएप में अभी तक कोई ऐसा फीचर (Whatsapp Feature) नहीं है, जिससे हम डिलीट किए गए मैसेज को हासिल कर सकें. आज हम व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज को दोबारा हासिल करने के तरीके बताने जा रहे हैं. इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में WhatsRemoved+ ऐप डाउनलोड करें.
- इंस्टॉल होने से पहले WhatsRemoved+ आपसे कुछ ऐक्सेस मांगेगा, जिसकी परमिशन दे दें.
- WhatsRemoved+ इंस्टॉल हो जाने के बाद इस ऐप को ओपन करें.
- जिन नोटिफिकेशन को सेव रखना या ऐप में बदलाव को चेक करना चाहते हैं तो उनका चुनाव करें.
- फिर आपके सामने एक लिस्ट आएगी, जिसमें से आप व्हाट्सएप को चुनें.
- Allow पर टैप करें और Yes, Save Files को सेलेक्ट करें. इससे आपकी सेटिंग पूरी हो जाएगी और ऐप इस्तेमाल करने लायक हो जाएगा.
- व्हाट्सएप के नोटिफिकेशन के साथ जो मैसेज डिलीट हो गए हैं, वो मैसेज भी आपको यहां सेव मिल जाएंगे.
- आपको केवल डिलीट मैसेज देखने के लिए यह ऐप ओपन कर व्हाट्सऐप सेलेक्ट करना होगा.
WhatsRemoved+
WhatsRemoved+ गूगल प्ले स्टोर पर थर्ड पार्टी ऐप है. Development Colors ने इस ऐप को डेवलप किया है. इस ऐप को प्ले स्टोर पर 1 लाख से ज्यादा लोगों ने 5 में से 4.3 रेटिंग दी है. 50 लाख से ज्यादा लोगों ने अब तक WhatsRemoved+ को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया है.
First Published : 13 Sep 2020, 04:06:46 PM
For all the Latest Gadgets News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.