Diwali Sale 2022: त्यौहारी सीजन पर सेल का धमाका, iPhone पर मिल रही धांसू डील

Diwali Sale 2022: भारत में त्योहारी सीजन की धूम छाई हुई है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Diwali Sale 2022

Diwali Sale 2022( Photo Credit : Social Media)

Diwali Sale 2022: भारत में त्योहारी सीजन की धूम छाई हुई है. इसी महीने दीवाली का महापर्व है. दिवाली यानि दिवाली सेल का धमाका होना. अगर आप भी ऑनलाइन खरीददारी खरीदते हैं तो ये खबर आपको पढ़नी ही चाहिए. दरअसल जैसा की हर साल दिवाली पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर दिवाली सेल ऑनईयर होती है इस बार भी हो चुकी है. जी हां, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर आज से दिवाली सेल शुरू हो चुकी है. दिवाली की ये सेल इस महीने16 अक्टूबर तक चलेगी. यानि सस्ते दामों पर खरीददारी का मौका कुछ ही समय के लिए मिल रहा है. फ्लिपकार्ट पर चल रही इस सेल में आईफोन पर अच्छी डील मिल रही है. आइए नजर डालते हैं, 

Advertisment

APPLE iPhone 13 मिल रहा इस दाम पर 
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से आज एप्पल के आईफोन 13 की खरीददारी करते हैं तो इसकी कीमत 59,990 रुपये देनी होगी. शॉपिंग प्लेटफॉर्म ने 128 जीबी रोम वाले वैरिएंट को इस कीमत पर लिस्ट किया है. वहीं आईफोन 13के 256 जीबी रोम वाले वैरिएंट को आप 67,990 रुपये में खरीद सकते हैं. यही नहीं ग्राहकों को एसबीआई और कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर एक्स्ट्रा 10 फीसदी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. 

ये भी पढ़ेंः Branded Smartwatch Under 1500: कम बजट की ना लें टेंशन, खरीद सकते हैं चमचमाती न्यू स्मार्टवॉच

APPLE iPhone 11 की कीमत कर रही दिल खुश
इसके अलावा अगर आप  एप्पल के आईफोन 11 की खरीददारी करते हैं तो इसकी कीमत 42,990 रुपये पड़ेगी. शॉपिंग प्लेटफॉर्म  फ्लिपकार्ट 128 जीबी रोम वाले वैरिएंट को इस कीमत पर ऑफर कर रहा है. दूसरी ओर 64  जीबी रोम वाले वैरिएंट को 36,990 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है.ग्राहकों को एसबीआई और कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर एक्स्ट्रा 10 फीसदी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. 

HIGHLIGHTS

  • आईफोन 13 की कीमत 59,990 रुपये लिस्ट हुई है
  • आईफोन 11 का दाम भी 42,990 रुपये पड़ रहा है

Source : News Nation Bureau

APPLE iPhone 11 Apple iPhone 13 Discount Offers Flipkart Diwali Sale Apple iPhone 13 in India diwali sale 2022 flipkart sale 2022
      
Advertisment