logo-image

OPPO F17 PRO का दिवाली एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

ओप्पो ने सोमवार को अपने एफ17 प्रो स्मार्टफोन का दिवाली एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया. इसकी कीमत 23,990 रुपये है. एफ17 प्रो का दिवाली एडिशन बैक पैनल में चमकदार रंगों से लैस है, जो इसे काफी स्कील दिखाता है.

Updated on: 19 Oct 2020, 06:26 PM

नई दिल्ली:

OPPO ने सोमवार को अपने एफ17 प्रो स्मार्टफोन (OPPO F17 PRO Smartphone) का दिवाली एडिशन (Diwali Edition) भारत में लॉन्च कर दिया. इसकी कीमत 23,990 रुपये है. एफ17 प्रो (F17 PRO) का दिवाली एडिशन बैक पैनल में चमकदार रंगों से लैस है, जो इसे काफी स्कील दिखाता है. यह फोन गोल्ड, ग्रीन और ब्ल्यू रंगों में उपलब्ध है. दिवाली एडिशन के तहत ग्राहकों को एक फोन के अलावा एक 10,000 mAH का पावर बैंक और एक चमकदार बैक कवर मिलेगा.

Oppo F17 Pro की खासियत

  • डुअल-सिम (नैनो) से लैस
  • Android 10 आधारित Color OS 7.2 पर काम करेगा.
  • 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले
  • होल-पंच कटआउट से लैस
  • ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी95 चिपसेट
  • 8 जीबी रैम
  • क्वाड रियर कैमरा सेटअप वाले इस फोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/1.8 लेंस के साथ, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर, एफ2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर भी काम करता है.
  • 4,000mAh की बैटरी दी गई है.

ओप्पो एफ17 प्रो को दो सितम्बर को ओप्पो एफ 17 के साथ भारत में लॉन्च किया गया था. कम्पनी ने इसे मिडरेंज में अपनी प्रतिस्पर्धा को मजबूती देने के लिए लॉन्च किया था. ओप्पो का नया एफ17 प्रो फोन कई नए फीचर्स से लैस है. इस फोन में खासतौर पर कैमरे पर विशेष काम किया गया है. इसके कैमरे भारतीय स्किन टोन के आधार पर तैयार किए गए हैं.

साथ ही इस फोन का साइज 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ तय किया गया है, जो इस शोध पर आधारित है कि भारतीय इसी साइज का फोन पसंद करते हैं क्योंकि इससे उन्हें अच्छा ग्रिप मिलता है.