चीन ने माइक्रोसॉफ्ट का सर्च इंजन Bing को किया ब्लॉक

माइक्रोसॉफ्ट ने गुरुवार को घोषणा की है कि उसके सर्च इंजन बिंग को चीन में ब्लॉक कर दिया गया है, जो कि वहां चलने वाला आखिरी प्रमुख विदेशी सर्च इंजन था.

माइक्रोसॉफ्ट ने गुरुवार को घोषणा की है कि उसके सर्च इंजन बिंग को चीन में ब्लॉक कर दिया गया है, जो कि वहां चलने वाला आखिरी प्रमुख विदेशी सर्च इंजन था.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
चीन ने माइक्रोसॉफ्ट का सर्च इंजन Bing को किया ब्लॉक

Microsoft

माइक्रोसॉफ्ट ने गुरुवार को घोषणा की है कि उसके सर्च इंजन बिंग को चीन में ब्लॉक कर दिया गया है, जो कि वहां चलने वाला आखिरी प्रमुख विदेशी सर्च इंजन था. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया कि चीन के यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे बिंग के चीनी साइट सीएनडॉटबिंगडॉटकॉम को एक्सेस करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन खुल नहीं रहा है.

Advertisment

रिपोर्ट में कहा गया, 'सरकारी आदेश के बारे में जानकारी रखनेवाले दो सूत्रों ने पुष्टि की है कि बिंग को ब्लॉक कर दिया गया है. एक सूत्र ने बताया कि चीन प्रमुख सरकारी दूरसंचार कंपनी चायना यूनीकॉम ने पुष्टि की है कि सरकार ने बिंग को ब्लॉक करने के आदेश दिए हैं.'

न्यूयार्क टाइम्स को दिए बयान में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, 'हम पुष्टि करते हैं कि फिलहाल बिग को चीन में नहीं खोला जा सकता है और हम अगले कदम की तैयारी कर रहे हैं.' यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि बिंग को चीन में क्यों ब्लॉक किया गया.

चीन के इंटरनेट नियामक ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन कर एप्पल को पीछे छोड़ दिया था. उसके बाद अमेरिकी दिग्गज को चीन में इस नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

और पढ़ें: WhatsApp बिजनेस के दुनिया भर में 50 लाख सक्रिय यूजर्स, लांच किया ये नए फिचर्स

चीन में शीर्ष इंटरनेट प्लेटफार्म्स जैसे फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब वहां की सरकार के वृहद सेंसरशिप तंत्र से सालों से ब्लॉक है और इसे द ग्रेट फायरवॉल के नाम से जाना जाता है. गूगल ने अपनी सेवाएं साल 2010 में चीन में बंद कर दी थी.

Source : IANS

search Engine Microsoft china Bing
Advertisment