Advertisment

ये है दमदार Smartphones जिनकी कीमत है 10,000 रुपये से भी कम

स्मार्टफोन्स के बाजार में ऐसी कई कंपनियां है जिसने ग्राहकों के बजट को देखते हुए 10 हजार तक बेस्ट फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स उतारें है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
ये है दमदार Smartphones जिनकी कीमत है 10,000 रुपये से भी कम

under 10000 smartphones

Advertisment

अगर आप अपने लिए या किसी को तोहफा देने के लिए किफायती और अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो ये खबर आपके लिए ही है. हम आपको यहां ऐसे सस्ते और दमदार स्मार्टफोन्स के बारें में बताने जा रहे है, जिनकी कीमत मात्र 10, 000 रुपये है. स्मार्टफोन्स के बाजार में ऐसी कई कंपनियां है जिसने ग्राहकों के बजट को देखते हुए 10 हजार तक बेस्ट फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स उतारें है.

1. सैमसंग गैलेक्सी M10

सैमसंग गैलेक्सी M10 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले की कीमत 8,990 रुपये है. वहीं 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाला फोन आपको 7,990 रुपये में मिल सकता है. इसमें 6.22 इंच का HD+ का डिस्प्ले और U नॉच, एग्जिनॉस 7870 SoC दिया गया है. साथ ही 3400mAh की बैटरी दी गई है. कैमरे की बात करें तो 13 और 5 रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है.

2. शाओमी रेडमी गो (Xiaomi Redmi go)

शाओमी रेडमी गो में आपको सिर्फ 4,848 रुपये में मिल सकता है. इस फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज के साथ 3000mAh की बैटरी मिल रही है. साथ ही इसमें 5 इंच का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 425 SoC भी मौजूद है. इसमें कैमरा 8 एमपी प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है.

3. रेडमी 6A (Redmi 6A)

45 इंच का HD+ डिस्प्ले के साथ शाओमी रेडमी 6A की कीमत 5,999 रुपये है. इसमें क्वाड कोर मीडियाटेक CPU, 3000mAh की बैटरी और कैमरा 13 और 5 मेगापिक्सल का है.

4. रियलमी C1 (Realme C1)

रियलमी C1 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 7499 रुपये है. वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8499 रुपये है.

5. Coolpad Note 5 Lite

Coolpad Note 5 Lite फोन की कीमत कंपनी ने 8,199 रुपये रखी है. इसमें 5 इंच HD डिस्प्ले हैं. 5D curved glass दिया गया है. स्मार्टफोन Cool UI 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. 1GHz quad-core MediaTek प्रोसेसर है. 3GB RAM है. इंटरनल मेमोरी 16 GB है. 13 MP रियर कैमरा दिया गया है और 8 MP का फ्रंट कैमरा भी है. 2500mAh की बैटरी है.

ये भी पढ़ें: Flipkart, Mi.com पर शुरू हुई Xiaomi Redmi Note 7 और Note 7 Pro की Sale

6. Motog4 Plus

Motog4 Plus स्मार्टफोन की कीमत 10000 है. 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले है. स्नैपड्रेगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. फोन दो वेरिएंट में है. पहला वेरिएंट 16 GB स्टोरेज और 2 GB रैम से लैस, तो दूसरा वेरिएंट 32 GB स्टोरेज और 3 GB रैम से लैस है. इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. हैंडसेट 6.0.1 एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है.

7. ऑनर 7ए (Honor 7A)

ऑनर का 7ए फोन की कीमत 8,999 रुपये है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. साथ ही फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच पावर वाली बैटरी दी गई है. कैमरे के मामले में फोन के रियर में 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

Realme Redmi gadget news samsung smartphones
Advertisment
Advertisment
Advertisment