Advertisment

क्या मोबाइल फोन की स्क्रीन से निकलने वाली किरणें आंखों को पहुंचा सकती हैं नुकसान, जानिए कितना है खतरा

आज हम आपको बताएंगे कि देर रात फोन का इस्तेमाल कैसे आपकी सेहत के लिए खतरा बन सकता है. तो उससे पहले आइए जानते हैं कि फोन की स्क्रीन से कौन सी किरणें निकलती हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Using phone late at night can be harmful

देर रात तक फोन का इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

Advertisment

क्या आपको भी देर रात फोन से चिपके रहने की आदत है? अगर ऐसा है तो यह आपके लिए खतरा साबित हो सकता है. कई लोगों को देर रात तक फोन इस्तेमाल करने की आदत होती है लेकिन वो भूल जाते हैं कि वो कितनी बड़ी गलती करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि देर रात फोन का इस्तेमाल कैसे आपकी सेहत के लिए खतरा बन सकता है. तो उससे पहले आइए जानते हैं कि फोन की स्क्रीन से कौन सी किरणें निकलती हैं. मोबाइल फोनों से निकलने वाली रेडिएशन को लेकर विभिन्न रूपों में चर्चा होती है, और इसे लेकर विज्ञानी विचार कर रहे हैं कि यह शरीर के लिए कितना खतरनाक हो सकता है. इसे "रेडिएशन" कहा जाता है और यह विभिन्न प्रकार का होता है.

ये भी पढ़ें- फोन को 90 प्रतिशत से ऊपर करते हैं चार्ज, कर रहे हैं आप ये बड़ी गलती

क्या ये रेडिएशन आंखों के लिए खतरा है? 

रेडिओ फ्रीक्वेंसी (RF) रेडिएशन: स्मार्टफोन्स, वायरलेस नेटवर्क्स, और सेल टॉवर्स से निकलने वाली रेडिओ फ्रीक्वेंसी रेडिएशन एक प्रकार की नॉन-आयोनाइजिं रेडिएशन है जो शरीर को प्रभावित कर सकती है. इसमें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन शामिल है जो अल्फा, बीटा, और गामा रेडिएशन को बाहिर कर सकता है.साथ ही स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, और कंप्यूटर स्क्रीन्स से निकलने वाली ब्लू लाइट रेडिएशन ब्राइटनेस और रंग देखने के लिए आपके आंखों पर सीधा अटैक करती है.

ये भी पढ़ें- बजट की है समस्या तो 10,000 रुपये के अंदर खरीदें शानदार कैमरे वाले ये फोन

लगातार फोन यूज करने से क्या हो सकता है

विज्ञानिक तथा स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच इस विषय पर विचार-मनाधिकरण (authority of opinion) जारी है, लेकिन अब तक विशेषज्ञ सहमत हैं कि इस रेडिएशन का सीधा संबंध बीमारी या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के साथ नहीं है. हालांकि, लंबे समय तक मोबाइल फोन का उपयोग करने का एक संबंध बीमारीयों, जैसे कि नींद की समस्याएं और आंतरिक चिंता, के साथ जुड़ा हो सकता है, लेकिन यह सभी इन्फ्लुएंसिंग फैक्टर्स के साथ मिश्रित हो सकते हैं और सीधे रूप से रेडिएशन के कारण नहीं हैं. हालांकि इस पर अभी वैज्ञानिक रिसर्च कर रहें है कि आखिर फोन की स्क्रीन से निकलने वाली रे कितना खतरनाक हो सकता है. 

ये भी पढ़ें- क्या आप भी कर रहे हैं ऐसी गलती, फिर फट जाएगी फोन की बैटरी

HIGHLIGHTS

  • इस रेडिएशन का सीधा संबंध बीमारी हो सकता है
  • आपके आंखों पर सीधा अटैक करती है
  • नींद आने में परेशानी हो सकती है

Source : News Nation Bureau

Dangerous use phone in night Using phone late at night mobile screen ray
Advertisment
Advertisment
Advertisment