बहुत सस्ते में खरीदें Vivo का ये फोन... जानें स्पेसिफिकेशन

बहुत ही सस्ते में मिल रहा Vivo T2 5G फोन. बस 5,667 रुपये में घर ला सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
vivo-t2-5G

vivo-t2-5G( Photo Credit : news nation)

Vivo T2 5G मोबाइल को आप सिर्फ 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं. दरअसल फ्लिपकार्ट पर चल रही जबरदस्त मोबाइल बोनान्जा सेल में ये ऑफर है. इस सेल में एक से बढ़ कर एक फोन बड़े डिस्काउंट और डील पर बिक रहे हैं. हालांकि ध्यान रहे कि इस सेल का आज यानि 9 सितंबर आखिरी डेट है, ऐसे में अब कुछ घंटे और बाकि है. चलिए जानें इस फोन के जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में, साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट फिल्पकार्ट इसके अलावा भी कई तरह के तमाम ऑफर दे रहे हैं, जिसे जान आप फौरन इसे खरीदने दौड़ पड़ेंगे...

Advertisment

तो बता दें कि इस फोन की सबसे खास बात है, इसका कैमरा और डिस्प्ले. जहां कंपनी इतनी कम कीमत में इस फोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा दे रही है, वहीं इसमें बेहतर डिस्प्ल के लिए AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसके साथ ही इसमें 6.38 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, जिसमें वीवो T2 5G में 1080×2400 पिक्सल रेजोलूशन मिलता है. साथ ही डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट की सुविधा दी गई है. 

Vivo T2 5G फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस है, जो 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज देता है. साथ ही इसमें 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड फनटच OS 13 है. अगर आपको ज्यादा स्पेस चाहिए, तो माइक्रोएसडी कार्ड डालकर 1TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं. 

जैसा की हमने पहले बताया कि, कम कीमत के बावजूद भी फोन में अच्छा कैमरा दिया गया है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें  f/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है. बाकि अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं, तो इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सबसे अच्छी बात ये है कि ये ग्राहक इस फोन को महज 5,667 रुपये प्रति EMI पर भी घर ला सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

vivo t2 5G price vivo t2 5G sale vivo t2 5G fast charging vivo t2 5G battery vivo vivo t2 5G offers vivo t2 5G camera vivo t2 5G flipkart sale
      
Advertisment