logo-image

15,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें ये 5 स्मार्टफोन्स

अमेजन में इस साल की सबसे बड़ी फेस्टिव सेल हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर जबरदस्त डील्स व ऑफर्स मिल रहे हैं. इस दौरान न केवल महंगे स्मार्टफोन, बल्कि बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन भी अच्छे डिस्काउंट भी मिल रहे हैं.

Updated on: 05 Oct 2021, 12:06 PM

New Delhi:

अमेजन में इस साल की सबसे बड़ी फेस्टिव सेल  हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर जबरदस्त डील्स व ऑफर्स मिल रहे हैं. इस दौरान न केवल महंगे स्मार्टफोन, बल्कि बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन भी अच्छे डिस्काउंट भी मिल रहे हैं. इस डील का और बेहतर इस्तेमाल करने के लिए लोग दिए गए डिस्काउंट कूपन और बैंक से डेबिट या क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते है. सेल के दौरान HDFC Bank डेबिट/क्रेडिट और EMI के जरिए 10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रहा है. हम आपको उन पांच स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे , जो आपको अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल के दौरान 15,000 रुपये से कम कीमत में मिल जाएंगे.
 
Nokia 5.4-

Nokia 5.4 की बात करे तो Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान सस्ती कीमत में खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन के 4GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, लेकिन अमेजन द्वारा 750 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है, जिसे अप्लाई करने के बाद स्मार्टफोन की अंतिम कीमत 12,249 रुपये हो जाएगी. इस डील में आप HDFC Bank के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपको लगभग 1,225 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिलाएगा और आप Nokia 5.4 के 4GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,024 रुपये में खरीद सकेंगे.
 
Realme Narzo 50A-

Realme Narzo 50A के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की भारत में कीमत 11,499 रुपये और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,499 रुपये है. यही पर आपको  750 रुपये और 1,500 रुपये का अमेजन डिस्काउंट कूपन मिल रहा है, जो इनकी कीमत को क्रमश: 10,749 रुपये और 10,999 रुपये हो जाती है. इसके बाद आप HDFC कार्ड का इस्तेमाल कर कीमत पर 10 प्रतिशत की एक्स्ट्रा छूट हासिल कर सकते हैं. इस तरह ये दोनों वेरिएंट आपको 10,000 रुपये से भी कम कीमत में मिल जाएंगे. फोन को ऑक्सीजन ब्लू और ऑक्सीजन ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा सकते है.  

यह भी पढ़े- Motorola Edge 20 Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत


 Redmi Note 10S -

Redmi Note 10S फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज को Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान लॉन्च प्राइस से 2,000 रुपये कम कीमत यानी 12,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. जबकि, फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च प्राइस यानी 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है. यहाँ पर डिस्काउंट कूपन तो नई दिया जाएगा लेकिन , HDFC बैंक के कार्ड के जरिए आप इन दोनों वेरिएंट को क्रमश: 11,700 रुपये और 14,999 रुपये (अधिकतम 1,500 रुपये डिस्काउंट) कीमत पर खरीद सकते हैं. Redmi Note 10S फोन MediaTek के Helio G95 प्रोसेसर पर काम करता है. 
 

यह भी पढ़े- देश में 1 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है OPPO A55 5G, ये हो सकती हैं खूबियां


Samsung Galaxy M32-

अमेजन ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान Samsung Galaxy M32 के 4GB/64GB स्टोरेज और 6GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,499 रुपये और 14,499 रुपये में लिस्ट किया गया है. यह इस फोन की लॉन्च कीमत से लगभग 2,500 रुपये का डिस्काउंट है. इसके बाद आप HDFC कार्ड का इस्तेमाल कर इसके ऊपर 10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. 
 
Realme Narzo 30-

Realme Narzo 30 को भी सेल में काम कीमत पर ख़रीदा जा सकता है. दरअसल फोन के 4GB+64GB स्टोरेज और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,499 रुपये और 14,499 रुपये की लॉन्च कीमत पर ही लिस्ट किया गया है, लेकिन अमेज़न इनमें 500 रुपये का डिस्काउंट कूपन दे रहा है, जो इनकी कीमत को कम कर देता है। इसके बाद HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर 10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है.