Vivo Christmas Carnival: Vivo के स्मार्टफोन पर मिल रहा है 8,000 रुपये तक बंपर डिस्काउंट, आप भी उठा सकते हैं इन ऑफर्स का फायदा

Vivo Christmas Carnival: Vivo की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बजाज फिनसर्व के जरिए नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) की सुविधा भी मिल रही है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Vivo Christmas Carnival: Vivo Smartphone

Vivo Christmas Carnival: Vivo Smartphone( Photo Credit : NewsNation)

Vivo Christmas Carnival: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने क्रिसमस के मौके पर वीवो क्रिसमस कॉर्निवाल (Vivo Christmas Carnival) आयोजन किया है. वीवो की आधिकारिक वेबसाइट पर चलने वाला यह कॉर्निवाल 18 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चल रहा है. ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो Vivo आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है. वीवो इस ऑफर के तहत आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के क्रेडिट कार्ड जरिए के खरीदारी पर 5 हजार रुपये तक कैशबैक मिल रहा है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: 11 जनवरी को लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy S21 FE

Vivo की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बजाज फिनसर्व के जरिए नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) की सुविधा भी मिल रही है. 

इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है डिस्काउंट

  • Vivo V19 (8+128): 22,990 रुपये (MRP- 30,990 रुपये)
  • V20 (8+128) (2021): 22,990 रुपये (MRP- 27,990 रुपये)
  • X50 (8+128): 31,990 रुपये (MRP- 39,990 रुपये)
  • V20 SE (8+128): 17,990 रुपये (MRP- 24,990 रुपये)
  • V17Pro: 19,990 रुपये (MRP- 32,990 रुपये)
  • V20 Pro (8+128): 27,990 रुपये (MRP- 34,990 रुपये)
  • Y31 (6+128): 15,490 रुपये (MRP- 20,490 रुपये)
  • Y73 (8+128): 20,990 रुपये (MRP- 24,990 रुपये)
  • Y72 (8+128) (5G): 20,990 रुपये (MRP- 24,990 रुपये)
  • Y20T (6+64): 15,490 रुपये (MRP- 19,490 रुपये)
  • Y33s (8+128): 18,990 रुपये (MRP- 21,990 रुपये)

सबसे ज्यादा इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है डिस्काउंट
Vivo V19 (8+128) और X50 (8+128) स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा 8 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं V20 (8+128) (2021) पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

HIGHLIGHTS

  • कॉर्निवाल 18 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चल रहा है 
  • क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी पर 5 हजार तक कैशबैक
आईपीएल-2021 क्रिसमस कॉर्निवाल Vivo V19 Vivo Christmas Carnival 2021 Vivo Christmas Carnival वीवो क्रिसमस कॉर्निवाल कोविड-19 Vivo V20 SE
      
Advertisment