Advertisment

Apple iPhone 12 Mini पर अब तक की सबसे बड़ी छूट, जानें कैसे उठाएं लाभ

Apple ने हाल ही में iPhone 12 सीरीज़ के 4 नए आईफोन iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Mini और iPhone 12 Pro Max लॉन्च किए थे. इनमें iPhone 12 Mini सबसे किफायती फोन है. अब iPhone 12 Mini को Amazon से अब तक की सबसे कम कीमत पर बेचा जा रहा है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
iphone 12

Apple iPhone 12 Mini पर अब तक की सबसे बड़ी छूट, जानें कैसे उठाएं लाभ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Apple ने हाल ही में iPhone 12 सीरीज़ के 4 नए आईफोन iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Mini और iPhone 12 Pro Max लॉन्च किए थे. इनमें iPhone 12 Mini सबसे किफायती फोन है. अब iPhone 12 Mini को Amazon से अब तक की सबसे कम कीमत पर बेचा जा रहा है. Amazon पर दी गई जानकारी के अनुसार, iPhone 12 Mini को 6 हज़ार रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है. iPhone 12 Mini को अब 66,900 रुपये के बदले 60,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. हालांकि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को HDFC बैंक का कार्ड यूज करना होगा. इस कार्ड के यूज करने से 6,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. अगर आप iPhone खरीदने जा रहे हैं या फिर इसके लिए किसी ऑफर के इंतजार में हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. 

iPhone 12 Mini Specifications

iPhone 12 Mini की खासियत की बात करें तो इसमें 5.4 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. iPhone 12 Mini में ड्यूल-सिम सपोर्ट दिया गया है, जिसमें नैनो और ई-सिम का इस्तेमाल हो सकता है. iOS 14 पर काम करने वाले इस आईफोन में A14 बायोनिक चिप मौजूद है. 

iPhone 12 Mini में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर है. iPhone 12 Mini के कैमरे में नाइट मोड, डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 3, 4K नाइट मोड, 4K Dollby Vision HDR रिकॉर्डिंग फीचर दिए गए हैं.

सेल्‍फी के लिए फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ सेंसर दिया गया है, जो नाइट मोड और 4K Dollby Vision HDR सपोर्ट के साथ आता है. IP68 वॉटर-रेसिसटेंट फीचर के साथ यह आईफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट 64GB, 128GB और 256GB में उपलब्‍ध है.

यह भी खबर है कि आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 Mini) की कम मांग को देखते हुए एप्पल साल की दूसरी तिमाही में इसके प्रोडक्शन को रोक सकती है. जेपी मॉर्गन चेस की भविष्यवाणी के आधार पर कुछ रिपोर्टों में इसका जिक्र किया गया है. जेपी मॉर्गन चेस में आपूर्ति श्रृंखला के विश्लेषक विलियम यांग ने हालिया आईफोन 12 सीरीज और अगली पीढ़ी के आईफोन सीरीज पर अपनी बात रखते हुए इसका जिक्र किया. 

एप्पल इंसाइडर की रिपोर्ट कहती है, यांग ने आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी के उत्पादन को क्रमश: 90 लाख और 1.1 करोड़ यूनिट की दर से घटाया है. आईफोन 12 मिनी की कम मांग को देखते हुए साल 2021 की दूसरी तिमाही में सप्लाई चेन इसके उत्पादन को रोक सकता है.

Source : News Nation Bureau

Amazon apple झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट iPhone 12 iPhone आईफोन iphone 12 mini
Advertisment
Advertisment
Advertisment