बड़ी खबर: फ्रांस में लॉन्च होने जा रहा है Netflix का पहला टीवी चैनल

शुरुआती चरण में Netflix चैनल को फ्रांस के कुछ चुनिंदा इलाकों में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके दिसंबर में और प्रसार की योजना है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Netflix

नेटफ्लिक्स  (Netflix) ( Photo Credit : IANS )

लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स  (Netflix) ने फ्रांस में अपने पहले टेलीविजन चैनल को लॉन्च किए जाने का ऐलान किया है. वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, यह चैनल सब्सक्रिप्शन बेस्ड होगा, जिसमें प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध फ्रांसीसी, अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी फीचर फिल्म और टीवी सीरीज दिखाए जाएंगे. शुरुआती चरण में चैनल को फ्रांस के कुछ चुनिंदा इलाकों में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके दिसंबर में और प्रसार की योजना है. कंपनी ने कहा कि इस टीवी चैनल का लाभ केवल स्ट्रीमिंग सर्विस के वेब ब्राउजर के माध्यम से ही उठाया जा सकेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Good News : 10,000 रुपये से भी कम कीमत में पाएं Vivo के ये स्‍मार्टफोन्‍स

सेट टॉप बॉक्स में ही शामिल किया गया है चैनल 

स्ट्रीमिंग सर्विस की ही तरह चैनल को भी सेट टॉप बॉक्स में शामिल किया गया है और ऐसा ऑरेंज, कैनल प्लस और एसएफआर जैसे फ्रेंच टेल्को समूहों संग हुए वितरण सौदों के चलते हो पाया है. चैनल लॉन्च करने के लिए फ्रांस को पहले चुने जाने की वजह पर बात करते हुए नेटफ्लिक्स ने कहा है कि यहां के लोगों में परंपरागत ढंग में टीवी देखने की प्रवृत्ति अधिक देखने को मिलती है.

Streamfest नेटफ्लिक्स फ्रांस Netflix Offer netflix
      
Advertisment