logo-image

Best Smartphone: इन पांच स्मार्टफोन में गजब के हैं फीचर्स, बैटरी के साथ सेल्फी कैमरे का कोई मुकाबला नहीं

Best Smartphone: ऑनलाइन के साथ आफलाइन मार्केट में इन स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ गई है. प्रीमियम के साथ अफोर्डेबल फोन भी बाजार उतारे गए हैं.

Updated on: 16 Aug 2023, 12:05 PM

नई दिल्ली:

Best Smartphone launched: फेस्टिव सीजन को लेकर बाजार में नए स्मार्टफोन की धूम ​है. रक्षाबंधन और जन्माष्टमी को लेकर मार्केट सज चुके हैं. ऑनलाइन के साथ आफलाइन मार्केट में इन स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ गई है. प्रीमियम के साथ अफोर्डेबल फोन भी बाजार उतारे गए हैं. वहीं मिड रेंज सेगेमेंट में भी कई मोबाइल फोन लॉन्च किए गए हैं. अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं या किसी को गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो इस लिस्ट को जांच लें. IQOO और Realme ने मिड रेंज सेगमेंट में फोन को लॉन्च किया है. वहीं मोटोरोला और सैमसंग ने फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है. नथिंग फोन 2 को भी हाल ही में लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में:

सैमसंग गैलेक्सी के Z Fold 5 और Z Flip 5

ये दोनों स्मार्टफोन हाल ही में Seoul से कंपनी ने लॉन्च किए हैं. इस बार इन फोल्ड स्मार्टफोन में बेहतर हिंज दिया गया है. गैलेक्सी Z Fold 5 में स्क्रीन के बीच का गैप काफी कम कर दिया गया है. स्मार्टफोन में 6.2-इंच FHD+ कवर डिस्प्ले के साथ मिलता है. इसके साथ मेन स्क्रीन 7.6-इंच का है. दोनों स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 10MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

वहीं सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 में AMOLED कवर डिस्प्ले और 6.7-इंच की FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz को सपोर्ट करता है. दोनों स्मार्टफोन में IPX8 रेटिंग, 12MP का मुख्य कैमरा और 25W की फास्ट चार्जिंग दिया गया है. इस बैटरी भी धमाकेदार है. गैलेक्सी Z Fold 5 में 4400mAh का बैटरी बैकअप है. वहीं गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में 3,700mAh की  बैटरी मौजूद है. 

मोटोरोला Razr 40 सीरीज 

इस माह की शुरुआत में मोटोरोला ने Motorola Razr 40 और 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन को बाजार में उतारा गया था. मोटोरोला अल्ट्रा में 6.9 इंच का खास डिस्प्ले, 165hz का रिफ्रेश रेट भी है. 3.6 इंच का कवर डिस्प्ले, 120hz के रिफ्रेश रेट मिलता है. दोनों में सेल्फी कैमरा और फलेक्स मोड हिंज मिलता है. Razr 40 में 4,200mAh की बड़ी बैटरी है. वहीं Razr 40 अल्ट्रा में 3,800mAh की बैटरी मौजूद है. दोनों मॉडल में वायरलेस चार्जिंग को सकती है. 

नथिंग Phone 2

नथिंग ने इस माह की 11 जुलाई को दूसरा ट्रांसपेरेंट फोन लॉन्च किया था. इस फोन की खासियत है कि इसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 फ्लैगशिप चिपसेट, 4,700mAh बैटरी मौजूद है. इसमें तेज 45W की चार्जिंग है. स्मार्टफोन में ग्लिफ़ इंटरफ़ेस का डिजाइन भी मौजूद है. इस मोबाइल की कीमत 44,999 रुपये तक बताई गई है.   

ओप्पो Reno10 सीरीज 

ओप्पो ने रेनो 10 सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन को बाजार में लेकर आया है. ये हैं रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ हैं. oppo reno 10 pro Plus में  64MP का सेंसर मौजूद है. स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर 4,700mAh की बैटरी है. 100W की फास्ट चार्जिंग है. वहीं 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. 

Oppo Reno10 pro में फास्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 778G का चिपसेट है. 80W फास्ट चार्जिंग है. वहीं 4,600mAh की बैटरी है. स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है. इसके बेस मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट मौजूद है.  64MP मुख्य कैमरा है. वहीं 5,000mAh बैटरी 67W का फास्ट चार्जिंग मौजूद है.

OnePlus Nord 3 5G

इसका डिस्प्ले 6.74-इंच, 1240x2772 पिक्सल है। इस प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 है. वहीं रैंम 16 जीबी है. इसकी स्टोरेज 256 GB है. वहीं बैटरी क्षमता 5000mAh है. रियर कैमरा 50MP + 8MP + 2MP फ्रंट कैमरा  मौजूद है.