Benco ने बगैर कैमरा और GPS वाला शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया

Benco V80s में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और उसका रिजोल्यूशन 1600x720p है. इस फोन में सेल्फी कैमरा नहीं दिया गया है. Unisoc SC9863A प्रोसेसर से लैस Benco V80s में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Benco V80s

Benco V80s ( Photo Credit : twitter )

Benco ने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन Benco V80s स्मार्टफोन लॉन्च किया है. एक मीडियम बजट रेंज के सभी फीचर्स से लैस Benco V80s में फ्रंट और रियर कैमरा नदारद है. कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन में GPS फीचर भी नहीं दिया गया है. यह स्मार्टफोन दो रंग सिल्वर और ब्लू में उपलब्ध है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच डिस्प्ले और Unisoc SC9863A चिपसेट दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से Benco V80s की कीमतों को अभी तक जारी नहीं किया गया है. कंपनी ने कहा है कि इस स्मार्टफोन में कैमरा और जीपीएस नहीं होने की वजह से ज्यादा प्राइवेसी मिलती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीपीएस और कैमरा नहीं होने की वजह से इस स्मार्टफोन का दाम कम हो सकता है. 

Advertisment

Benco V80s Specifications
Benco V80s में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और उसका रिजोल्यूशन 1600x720p है. इस फोन में सेल्फी कैमरा नहीं दिया गया है. Unisoc SC9863A प्रोसेसर से लैस Benco V80s में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडीकार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. Benco V80s स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में हैंडसेट रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके अलावा यह 2G, 3G और 4G के साथ डुअल बैंड वाइ-फाई सपोर्ट करता है.

हालांकि कैमरा और जीपीएस फीचर नहीं होने की वजह से सिक्योरिटी में कितनी बढ़ोतरी होगी इसको लेकर अभी तक कोई जानकार सामने नहीं आ पाई है.

HIGHLIGHTS

  • कंपनी की ओर से Benco V80s की कीमतों को अभी तक जारी नहीं किया गया 
  • Benco V80s स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है
benco v80s specifications benco v80s price Benco V80s Benco benco v80s features
      
Advertisment