ASUS ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला डुअल स्क्रीन गेमिंग लैपटॉप

ताइवान की टेक कम्पनी आसुस (Asus) रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) ने मंगलवार को भारत में अपने मशहूर जेफायरस सीरीज के लैपटॉप लॉन्च किए. इस गेमिंट लैपटॉप में एक सेकेंड्री स्क्रीन भी है, जिसकी मदद से गेमर्स अपना काम करते रहने के साथ गेमिंग भी कर सकते हैं.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
asus laptop ians

Asus Laptop( Photo Credit : (फोटो-IANS))

ताइवान की टेक कम्पनी आसुस (Asus) रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) ने मंगलवार को भारत में अपने मशहूर जेफायरस सीरीज के लैपटॉप लॉन्च किए. इस गेमिंट लैपटॉप में एक सेकेंड्री स्क्रीन भी है, जिसकी मदद से गेमर्स अपना काम करते रहने के साथ गेमिंग भी कर सकते हैं.

Advertisment

रॉग जेफायरस डुओ 15 (जीएक्स 550) एक अल्ट्रा स्लिम फॉर्म में दो डिस्प्ले से लैस है. यह पहला ऐसा गेमिंग लैपटॉप है, जो बिल्ट इन रॉग स्क्रीनपैड प्लस डिस्प्ले है और जो मल्टीटास्किंग के लिए बिल्कुल सटीक है.

ये भी पढ़ें: Honor 8 अक्टूबर को भारत में 2 नए Smartwatch लॉन्च करेगा

इंटेल कोर आई9 और कोर आई7 वेरिएंट्स में मौजूद जीएक्स 550 की शुरुआती कीमत 2,79,990 रुपये है और यह आसुस एक्सक्लूसिल स्टोर्स (रॉग स्टोर्स सहित) तथा ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन तथा फ्लिपकार्ट पर 29 सितम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Source : News Nation Bureau

Gadget News In Hindi आसुस Asus Laptop गेमिंग लैपटॉप आसुस लैपटॉप गैजेट न्यूज इन हिंदी Gaming Laptop Asus Gaming Laptop
      
Advertisment