logo-image

18GB रैम के साथ लॉन्च हुए Asus के नए स्मार्टफोन, जानिए क्या है कीमत

Asus ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro 6.78 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ लैस है. इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया गया है.

Updated on: 05 Nov 2021, 01:46 PM

highlights

  • Asus ROG Phone 5s की कीमत 999 पाउंड (करीब 100,165 रुपये) 
  • Asus ROG Phone 5s Pro का दाम 1,099 पाउंड (करीब 110,195 रुपये)

नई दिल्ली:

आसुस (Asus) ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन (Smartphone) Asus ROG Phone 5s और Asus ROG Phone 5s Pro को यूरोप में लॉन्च कर दिया है. बता दें कि अगस्त में ताइवान में आसुस ने ROG Phone 5s के साथ ROG Phone 5s Pro लॉन्च किया था. बता दें कि यह इस साल के शुरू में आए  ROG Phone 5 का अपग्रेड वर्जन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नया मॉडल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) 888+ प्रोसेसर के साथ लैस है. बता दें कि ROG Phone 5 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ था. Asus के नए मॉडल में 18GB तक रैम है.

यह भी पढ़ें: Apple ने HomePod के लिए जारी किया नया सॉफ्टवेयर, जानिए क्या होगा फायदा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वैरिएंट Asus ROG Phone 5s की कीमत 999 पाउंड (करीब 100,165 रुपये) रखी गई है. वहीं Asus ROG Phone 5s Pro का दाम 1,099 पाउंड (करीब 110,195 रुपये) रखा गया है. आसुस का नया गेमिंग स्मार्टफोन 18 जीबी रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है.

Asus ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro 6.78 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ लैस है. इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया गया है. नए स्मार्टफोन में 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है. ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro में 6,000 mAh की बैटरी लगी हुई है. यह स्मार्टफोन 65W HyperCharge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं.