logo-image

भारत में लॉन्च हुआ ASUS का Dual screen laptop, जानें कीमत और फीचर्स

ताईवानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आसुस (Asus) ने गुरुवार को भारत में अपनी ड्युअल स्क्रीन लॉपटॉप की सीरीज का अनावरण किया.

Updated on: 19 Oct 2019, 07:51 AM

नई दिल्ली:

ताईवानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आसुस (Asus) ने गुरुवार को भारत में अपनी ड्युअल स्क्रीन लैपटॉप की सीरीज का अनावरण किया. इस सीरीज में 2,09,990 रुपये कीमत का जेनबुक प्रो ड्युओ (यूएक्स581) और 89,990 रुपये कीमत का जेनबुक ड्युओ (यूएक्स481) है. जेनबुक प्रो ड्युओ और जेनबुक ड्युओ के साथ कंपनी ने लैपटॉप के नए रूप का मार्ग प्रशस्त कर दिया है और इनपुट के लिए कीबोर्ड के साथ-साथ सेकेंडरी टचस्क्रीन भी प्रदान की है.

ये भी पढ़ें: 1,599 रुपये में नोकिया का नया फोन भारत में हुआ लॉन्च

आसुस इंडिया के कंज्यूमर नोटबुक्स एंड रोग बिजनेस के प्रमुख अर्नोल्ड सू ने एक बयान में कहा, 'बदलते समय के साथ उद्योग को बदलने के लिए नवाचार की जरूरत होती है. मौजूदा कंपनियों में से एक के तौर पर हमें एहसास हुआ कि मौजूदा यथास्थिति को बदलना हमारे लिए अवसर और जिम्मेदारी दोनों है.'

और पढ़ें: देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस हवा से कर रही बात, क्या आप जानते हैं इसका मालिक कौन है?

कंपनी अपने जेनबुक सीरीज के 84,990 रुपये के युएक्स334, 84,990 रुपये के यूएक्स434 और 1,24,990 रुपये के यूएक्स 534 में इंटेल टेंथ जनरेशन प्रोसेसर दिया है. आसुस ने 54,990 रुपये में वीवोबुक एस431 और 69,990 रुपये में एस532 भी लॉन्च किए हैं.