Asus ने भारत में फ्लैगशिप गेमिंग लैपटॉप Zephyrus G14 किया लॉन्च, जानें कीमत

ताइवान की तकनीकी दिग्गज आसुस (Asus) ने गुरुवार को भारत में अन्य उपकरणों के साथ नवीनतम एएमडी राइजेन 9 4900एचएस प्रोसेसर द्वारा संचालित अपने फ्लैगशिप लैपटॉप जेफिरस जी 14 को लॉन्च किया.

ताइवान की तकनीकी दिग्गज आसुस (Asus) ने गुरुवार को भारत में अन्य उपकरणों के साथ नवीनतम एएमडी राइजेन 9 4900एचएस प्रोसेसर द्वारा संचालित अपने फ्लैगशिप लैपटॉप जेफिरस जी 14 को लॉन्च किया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
asus laptop

Asus laptop( Photo Credit : (फोटो-Ians))

ताइवान की तकनीकी दिग्गज आसुस (Asus) ने गुरुवार को भारत में अन्य उपकरणों के साथ नवीनतम एएमडी राइजेन 9 4900एचएस प्रोसेसर द्वारा संचालित अपने फ्लैगशिप लैपटॉप जेफिरस जी 14 को लॉन्च किया. एनीमे मैट्रिक्स डिस्प्ले वाला जेफिरस जी-14 ग्राहकों को 98,990 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि बिना इस अनोखे डिस्प्ले वाला जेफिरस जी-14 की कीमत 80,990 रुपये रखी गई है.

Advertisment

यह अत्याधुनिक तकनीक है, जो कटिंग एज एनीमे मैट्रिक्स तकनीक में मोनोक्रोम पैलेट और पिक्सेलेटेड पैटर्न डिवाइस को आश्चर्यजनक लचीलेपन के साथ एक रेट्रो अनुभव देता है. कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए अन्य डिवाइस जेनबुक 14, वीवोबुक एस एस-14, वीवोबुक अल्ट्रा के-15, वीवोबुक अल्ट्रा 14/15, वीवोबुक फ्लिप 14 और जेफिरस जी-15 हैं.

ये भी पढ़ें: 4500mAh की दमदार बैटरी और 108MP कैमरे के साथ लांच हुई Samsung Galaxy Note 20, जानें कीमत

आसुस इंडिया में सिस्टम बिजनेस ग्रुप के कंज्यूमर एंड गेमिंग पीसी प्रमुख अर्नोल्ड सु ने कहा, इस तरह के शक्तिशाली एएमडी राइजेन 4000 सीरीज एचएस प्रोसेसर के साथ 14 इंच के फॉर्म फैक्टर में गेमिंग लैपटॉप के लिए पहली बार हमारे प्राइम फोकस के रूप में पतला और हल्का डिवाइस गेमर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को बेमिसाल अनुभव प्रदान करेगा.

17.9 मि. मी. पतला और 1.6 किलोग्राम अल्ट्रा-पोर्टेबल जेफिरस जी-14 एक विशिष्ट डॉट मैट्रिक्स डिजाइन में फिंगरप्रिंट-रेसिस्टेंस के साथ मैग्नीशियम-अलॉय की-बोर्ड फ्रेम प्रदान करता है.

आसुस आरओजी जेफिरस जी-14 कई वेरिएंट में उपलब्ध होगा. लैपटॉप में 120 हट्र्ज की रिफ्रेश रेट के साथ 14 इंच की नैरो-बेजल आईपीएस स्तर की डिस्प्ले दी गई है.

यह गेमिंग लैपटॉप 16 जीबी रैम को सपोर्ट करेगा और आसुस ने 32 जीबी रैम विकल्प की भी पुष्टि की है, जो बाद में क्यू-3 में उपलब्ध होगी. इसमें भंडारण (स्टोरेज) के लिए एम.2 एसएसडी विकल्प और एक टीबी हार्ड डिस्क का विकल्प है.

अन्य लैपटॉप की बात करें तो वीवोबुक अल्ट्रा के-15 और 14/15 47,990 रुपये की शुरूआती कीमत पर मिलेगा. वहीं जेनबुक 14 की कीमत 69,990 रुपये, एस एस-14 की कीमत 59,990 रुपये, वीवोबुक फ्लिप 14 की कीमत 49,990 रुपये और जेफिरस जी-15 की कीमत 104,990 रुपये रखी गई है.

Gadget News In Hindi ASUS आसुस Asus Laptop लैपटॉप गेमिंग लैपटॉप गैजेट न्यूज इन हिंदी Gaming Laptop
Advertisment