Advertisment

शुरू हो गया Apple WWDC 2023... जानें कब और कहां देखें! अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Apple WWDC 2023 शुरू हो गया है. इस इवेंट में कई नए फीर्चस के साथ नए गेजेट्स Apple के पिटारे में शामिल होंगे. चलिए जानते हैं इस इवेंट के बारे में सबकुछ...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
PC            11

एप्पल इवेंट( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Apple Lovers तैयार हो जाइये, आज से शुरू होगा Apple का सबसे बड़ा इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस यानि WWDC 2023. Apple का ये इवेंट 5 जून से 9 जून तक आयोजित किया गया है, जिसमें कंपनी नए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर लॉन्च कर सकती है. Apple इस इवेंट में अपने पिटारे में कई नए गेजेट्स भी शामिल कर सकती है, जिसके लिए यूजर्स काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बता दें कि कंपनी WWDC 2023 के इस इवेंट में नए फीचर्स के साथ iOS 17, watchOS और macOS 14 के दुनिया के सामने पेश कर सकती है. बता दें कि कंपनी के इस इवेंट में कुछ डेवलपर्स और स्टूडेंट्स को इन्वाइट किया गया है, साथ ही अन्य लोग इसे ऑनलाइन भी देख सकते हैं... तो आइये इस बारे में सब कुछ जानें...

इन प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग

WWDC 2023 के इस इवेंट में कंपनी  Apple iOS, iPadOS, macOS, watchOS और TVOS के नए वर्जन्स को अनविल कर सकती है. वहीं AR/VR mixed-reality headset के साथ-साथ 15-इंच MacBook Air भी दुनिया के सामने पेश किया जा सकता है. ऐसे में लंबे समय से हो रहा इंतजार अब खत्म होने वाला है. 

Apple WWDC इवेंट कहां और कब होगा

5-9 जून तक आयोजित Apple WWDC 2023 का इवेंट Apple Park, Cupertino, California में हो रहा है. इसकी शुरुआत आज सुबह 10 बजे से होगी. वहीं इवेंट के बाद नई टेक्नोलॉजी और अपडेट से जुड़ी ज्यादा जानकारी डेवलपर्स को देने  के लिए के लिए दोपहर 1:30 PDT ( 2 बजे) प्लेटफॉर्म स्टेट ऑफ यूनियन द्वारा किया जाएगा.

ऑनलाइन कैसे और कहां देख पाएंगे इवेंट

Apple WWDC 2023 इवेंट Apple के YouTube चैनल पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. इसके अलावा Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. वहीं लाइवस्ट्रीम सेशन में Apple TV ऐप के ‘वॉच नाउ’ सेक्शन में भी हिस्सा लिया जा सकता है, जो iPhone, iPad, Mac और Apple TV पर उपलब्ध है. 

Source : News Nation Bureau

apple wwdc 2023 एपल इवेंट लाइव स्ट्रीम event apple event today Apple WWDC keynote event WWDC How to watch Apple WWDC 2023 एपल इवेंट वॉच ऑनलाइन Where to watch Apple WWDC
Advertisment
Advertisment
Advertisment