Apple जल्द लॉन्च करेगी खास 4 तरह के iPhone, 5G कनेक्टिविटी से होगा लैस

बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल अगले साल 2020 में खास तरह के चार आईफोन लांच करने वाली है. यह बात एक रिपोर्ट में कही गई.

बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल अगले साल 2020 में खास तरह के चार आईफोन लांच करने वाली है. यह बात एक रिपोर्ट में कही गई.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Apple जल्द लॉन्च करेगी खास 4 तरह के iPhone, 5G कनेक्टिविटी से होगा लैस

अगले साल 4 आईफोन लांच करेगी एप्पल : रिपोर्ट

बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल अगले साल 2020 में खास तरह के चार आईफोन लांच करने वाली है. यह बात एक रिपोर्ट में कही गई. न्यूज पोर्टल जीएसएमएरीना की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, कुपरटिनो स्थित कंपनी एप्पल ओएलईडी स्क्रीन के साथ तीन आईफोन लांच करेगी जिसके डिस्प्ले का आकार क्रमश: 5.4 इंच, 6.1 इंच और 6.7 इंच होगा. डिवाइस 5जी कनेक्टिविटी और एडवांस्ड 3डी सेंसिंग कैमरा टेक्नोलोजी से युक्त होंगे.  रिपोर्ट के अनुसार, चौथा आईफोन का डिजाइन आईफोन-8 की तरह का होगा और इसमें 5जी कनेक्टिविटी या ओएलईडी पैनल नहीं होंगे. 

Advertisment

ये भी पढ़ेें: एप्पल का खुलासा, चीन समेत इन देशों ने गैर कानूनी एप हटाने का किया आग्रह

नए उत्पादों से कंपनी को 2020 में 19.5 करोड़ फोन बेचने में मदद मिलेगी. जे. पी. मॉर्गन चेस नोट का हवाला देते हुए बताया गया कि 2019 में कंपनी द्वारा 18 करोड़ फोन बेचने का अनुमान है. एप्पल के पास 2022-23 तक अपना खुद का 5जी मॉडेम होगा जिससे आईफोन विनिर्माता कंपनी की क्वालकॉम पर निर्भरता कम होगी.

Source : IANS

apple smartphones iPhone 5G smartphones 5G iPhones
      
Advertisment