/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/07/apple-43.jpg)
iPhone 12 की लांचिंग टली पर Apple ने 15 को आयोजित किया बड़ा इवेंट( Photo Credit : File Photo)
15 सितंबर को Apple एक स्पेशल इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. इस इवेंट का नाम Time Flies रखा गया है. Apple के इस ऐलान के बाद लोगों ने समझा कि कंपनी iPhone 12 सीरज लांच करने जा रही है. ऐसा समझने का कारण भी है. आम तौर पर Apple सितंबर में ही नए आईफोन की लांचिंग करती है लेकिन इस बार Apple Watch और iPad Air लांच किए जा सकते हैं. Apple के इस ऐलान के बाद ट्विटर पर AppleEvent ट्रेंड करने लगा.
iPhone 12 की लांचिंग टली पर Apple ने 15 को आयोजित किया बड़ा इवेंट( Photo Credit : File Photo)