Apple 16 इंच वाला MacBook Pro सितंबर में करेगा लॉन्च

एप्पल अपने 16 इंच वाले मैकबुक प्रो को सितंबर में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मीडिया ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी.

एप्पल अपने 16 इंच वाले मैकबुक प्रो को सितंबर में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मीडिया ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Apple 16 इंच वाला MacBook Pro सितंबर में करेगा लॉन्च

(फोटो-IANS)

एप्पल अपने 16 इंच वाले मैकबुक प्रो को सितंबर में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मीडिया ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. आईएचएस मार्किट में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के एसोसिएट डायरेक्टर जेफ लिन के हवाले से द वर्ज ने कहा, 'अगर कोई अप्रत्याशित विकास मुद्दा नहीं होता है, तो हमारा पूर्वानुमान है कि सितंबर 2019 में होने वाले एप्पल इवेंट में कंपनी अपना नया प्रोडक्ट निकालेगी.'

Advertisment

ये भी पढ़ें: Double camera के साथ लांच होगा Samsung Galaxy A10s , जानें खासियत

आगामी मैकबुक प्रो में 3072 बाई 1920 के रिजॉल्यूशन वाले एलजी डिस्प्ले से एलसीडी पैनल की सुविधा से लैंस होगा, जो कि अभी के हाई-एंड मॉडल के 15.4-इंच 2880 बाई 1800 डिस्प्ले से बेहतर है.

पहले की एक रिपोर्ट में प्रसिद्ध एप्पल विश्लेषक मिंग-ची कू ने नए एप्पल उपकरणों के लॉन्च के बारे में बात की थी.

Source : IANS

apple Apple Macbook macbook pro gadget news
      
Advertisment