आईफोन 11 के साथ दिवाली गिफ्ट के रूप में मुफ्त एअरपॉड्स देगा Apple

भारत में एप्पल स्टोर ऑनलाइन ने कहा है कि दिवाली के अवसर पर वह देश में आईफोन 11 खरीदने पर ग्राहक को मुफ्त में एअरपॉड्स देगा. एप्पल ने जो एअरपॉड देने की बात कही है वह जेनरेशन 2 का है और इसमें एप्पल एच1 हेडफोन चिप लगा है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
iPhone11

आईफोन 11 के साथ दिवाली गिफ्ट के रूप में मुफ्त एअरपॉड्स देगा Apple( Photo Credit : IANS)

भारत में एप्पल स्टोर ऑनलाइन ने कहा है कि दिवाली के अवसर पर वह देश में आईफोन 11 खरीदने पर ग्राहक को मुफ्त में एअरपॉड्स देगा. एप्पल ने जो एअरपॉड देने की बात कही है वह जेनरेशन 2 का है और इसमें एप्पल एच1 हेडफोन चिप लगा है. साथ ही यह ऑप्टिकल सेंसर तथा मोशन एक्सीरोमीटर से भी लैस है. एप्पल का यह ऑफर 17 अक्टूबर से शुरू होगा.

Advertisment

भारत में आईफोन 11 की कीमत 50 हजार के करीब है और एअरपॉड्स की कीमत 14,900 रुपये से शुरू होती है. 6.1 इंच का आईफोन 11 अब फॉक्सकॉन के चेन्नई प्लांट में एसेम्बल हो रहा है.

बता दें कि 17 अक्टूबर से अमेजन इंडिया पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू होने जा रहा है, जिसमें iPhone 11 को सस्‍ते दामों पर खरीदा जा सकेगा. iPhone 11 के फीचर की बात करें तो यह 6.1-इंच लिक्विड रेटिना LCD पैनल के साथ आता है.

इस फोन में A13 Bionic प्रोसेसर मिलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12MP के दो कैमरे और फ्रंट में 12MP का सिंगल कैमरा मिलता है.

Source : News Nation Bureau

Diwali Gift apple Airpods iPhone 11 Amazon amazon great indian festival
      
Advertisment