एप्पल का खुलासा, चीन समेत इन देशों ने गैर कानूनी एप हटाने का किया आग्रह

एप्पल ने एप्स हटाने के लिए दुनियभर की कई सरकारों द्वारा उससे किए गए आग्रह को सार्वजनिक कर दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
एप्पल का खुलासा, चीन समेत इन देशों ने गैर कानूनी एप हटाने का किया आग्रह

फाइल फोटो

एप्पल ने अपने स्टोर से गैरकानूनी कंटेंट वाले एप्स हटाने के लिए दुनियभर की कई सरकारों द्वारा उससे किए गए आग्रह को सार्वजनिक कर दिया है. जुलाई-दिसंबर 2018 के लिए अपनी हालिया पारदर्शी रिपोर्ट में क्यूपरटीनो की आईफोन निर्माता कंपनी ने खुलासा किया कि उसके पास 770 एप्स को हटाने के लिए 11 देशों से 80 आवेदन आए हैं और उसने गैरकानूनी कंटेट वाले 634 एप्स हटा दिए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः World Cup, ENG vs NZ Live: न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, हैनरी निकोल्स बिना खाता खोले आउट 

एप्पल ने मंगलवार रात अपनी पारदर्शी रिपोर्ट में कहा, "एक सरकारी एजेंसी ने हमारे एप स्टोर पर मौजूद कानून तोड़ने वाले कथित/संभावित थर्ड पार्टी एप्स को हटाने के लिए हमें कई आवेदन किए हैं." एप्स हटाने के लिए सबसे ज्यादा आवेदन चीन ने किए हैं. उसने 517 एप्स हटाने के लिए एप्पल की मदद मांगी है. कुछ एप्स हटाने की मांग करने वाले अन्य देशों में सऊदी अरब, तुर्की और लेबनान भी हैं.

यह भी पढ़ेंः DU Cut Off 2019: DU के कॉलेजों ने जारी की दूसरी कट ऑफ लिस्ट, यहां करें चेक

एप्पल ने यह भी कहा कि इस दौरान 2,13,737 डिवाइसों पर एक्सेस करने के लिए 29,183 मांगें की गईं जो पिछले अंतराल (जनवरी से जून 2018) की तुलना में 10 प्रतिशत कम हैं. जर्मनी ने सबसे ज्यादा कानूनी मागें की. जर्मनी ने 19,380 डिवाइसों के लिए 12,343 आवेदन किए थे.

iPhone Apple Company Phone News Illegal App Apple reveals china Germany
      
Advertisment