logo-image

भारत के बाद अब एप्पल म्यूजिक ने अमेरिका-ब्रिटेन में स्टूडेंट प्लान की कीमत बढ़ाई

गौरतलब है कि एप्पल ने भारत में पिछले महीने ही अपने प्लान की कीमतों में इजाफा कर दिया था. म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की कीमत पहले 49 रुपए हुआ करती थी, जो अब 99 रुपए हो गई है.

Updated on: 26 Jun 2022, 05:59 PM

highlights

  • एप्पल ने पिछले 48 घंटों में म्यूजि़क स्टूडेंट प्लान के लिए कीमतें बढ़ाई
  • एप्पल म्यूजिक स्टूडेंट प्लान के लिए 5.99 डॉलर चार्ज किए जा रहे हैं
  • ब्रिटेन में इसकी कीमत 4.99 यूरो से बढ़ाकर 5.99 यूरो प्रति माह

सैन फ्रांसिस्को:

भारत सहित कई देशों में एप्पल म्यूजिक स्टूडेंट प्लान की कीमत बढ़ाने के बाद कंपनी ने अब अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में एप्पल म्यूजिक स्टूडेंट प्लान की कीमतों में बदलाव किया है. 9टू5मैक के मुताबिक अमेरिका में अब यूजर्स से एप्पल म्यूजिक स्टूडेंट प्लान के लिए 5.99 डॉलर चार्ज किए जा रहे हैं. पहले यही योजना 4.99 डॉलर प्रति माह थी. ब्रिटेन में इसकी कीमत 4.99 यूरो से बढ़ाकर 5.99 यूरो प्रति माह कर दी गई है. हालांकि एप्पल ने अभी तक कीमतों में वृद्धि की पुष्टि नहीं की है.

फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं
21 जून को संग्रहीत एप्पल म्यूजि़क वेबपेज का एक संस्करण अभी भी यूएस, कनाडा और यूके की वेबसाइटों पर पुरानी कीमतों को दिखा रहा है, जो बताता है कि एप्पल ने पिछले 48 घंटों में एप्पल म्यूजि़क स्टूडेंट प्लान के लिए कीमतें बढ़ा दी हैं. एप्पल ने अभी तक कीमतों में वृद्धि की पुष्टि नहीं की है. अमेरिका में एप्पल म्यूजि़क व्यक्तिगत प्लान 9.99 डॉलर प्रति माह का है और यह अभी के लिए अपरिवर्तित है. छह लोगों तक के परिवार के लिए प्लान की लागत 14.99 डॉलर प्रति माह है, जबकि एप्पल म्यूजि़क वॉइस प्लान भी है, जिसकी लागत 4.99 डॉलर प्रति माह है. पात्र छात्र यूनिडेज कार्यक्रम के माध्यम से छूट पर एप्पल म्यूजि़क की सदस्यता ले सकते हैं.

भारत में मई में ही बढ़ा दी थी कीमतें
गौरतलब है कि एप्पल ने भारत में पिछले महीने ही अपने प्लान की कीमतों में इजाफा कर दिया था. म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की कीमत पहले 49 रुपए हुआ करती थी, जो अब 99 रुपए हो गई है. इसी तरह स्टूडेंट्स को भी अब 56 रुपए ज्यादा देकर प्लान लेना पड़ रहा है. हालांकि रेगुलर यूजर्स के लिए यह प्लान अभी भी 99 रुपए में ही उपलब्ध है. इस तरह एप्पल ने अपने म्यूजिक प्लान की कीमतों में लगभग 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है.