logo-image

iPhone SE 2 मॉड्ल्स को 2020 में लॉन्च कर सकता है Apple

'आईफोन एसई2' का तथाकथित इनिशियल मॉडल आईफोन 8 से मिलता-जुलता हो सकता है. इसमें टच आईडी होम बटन भी होगा. साथ ही इसमें फास्टर ए13 चिप और 3 जीबी रैम होगी.

Updated on: 04 Jan 2020, 01:17 PM

सैन फ्रांसिस्को:

 एप्पल (Apple) 2020 में अलग-अलग साइज के 'आईफोन एसई2' (iPhone SE 2 models) मॉड्ल्स को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. डिजिटाइम्स के अनुसार, आने वाला आईफोन एसई 2 मॉड्ल्स का फीचर 5.5 और 6.1 इंच एलसीडी डिस्प्ले का होगा. एप्पल विशेषज्ञ मिंग-ची कुओ के अनुसार आईफोन एसई2 के अन्य मॉडल हो सकते हैं, जो 2021 की पहली छमाई में आ सकते हैं.

'आईफोन एसई2' का तथाकथित इनिशियल मॉडल आईफोन 8 से मिलता-जुलता हो सकता है. इसमें टच आईडी होम बटन भी होगा. साथ ही इसमें फास्टर ए13 चिप और 3 जीबी रैम होगी.

ये भी पढ़ें: सिर्फ इतने कीमत के साथ Vivo ने उतारा S1Pro Smartphone, यहां जानें पूरी Details

आईफोन एसई 2 मॉडल में पीसीबी (एसएलपी) जैसे 10 लियर सब्सट्रेट का मदरबोर्ड के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इस प्रौद्योगिकी को आईफोन 11 वर्जन के लिए भी प्रयोग में लाया गया था.