New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/03/apple-15.jpg)
अगले साल आईफोन 13 लाने की तैयारी में है एप्पल( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अगले साल आईफोन 13 लाने की तैयारी में है एप्पल( Photo Credit : File Photo)
एप्पल (Apple) अगले साल आईफोन 13 (iPhone 13) लाने की तैयारी में है. ये फोन कई मायने में आईफोन 12 (iPhone 12) की ही तरह होंगे लेकिन कुछ मायनों में बेहद खास होंगे. आईफोन 13 (iPhone 13) लाइनअप की खासियत यह होगी कि ये 120 हट्ज कैपेबल प्रोमोशन डिस्प्ले से लैस होंगे. इनमें वेरिएबल रिफ्रेश रेट्स होंगे और साथ ही ये लो टेम्परेचर पॉलीक्राइस्टेलाइन ऑक्सिड (एलटीपीओ) डिस्प्ले टेक्नोलॉसी से भी लैस होंगे.
डीएससीसी फाउंडर और डिस्प्ले एनालिस्ट रॉस यंग के मुताबिक आईफोन 13 अपने पूर्ववर्ती आईफोन 12 की छवि होंगे क्योंकि इनके लिए वही साइज तय किया गया है, जो आईफोन 12 सीरीज का है. एप्पल ने हालांकि साफ किया है कि 2021 में हालांकि कोई आईफोन एसई मॉडल नहीं लॉन्च किया जाएगा.
इस बीच, एप्पल अपने आईफोन 12 सीरीज के तहत 4 नए फोन्स को अक्टूबर में लॉन्च करेगा. डिस्टीब्यूटर्स के पास आईफोन 12 का पहला लॉट 5 अक्टूबर तक पहुंचने की उम्मीद है और स्टोर्स पर उपलब्ध होने वाला पहला आईफोन 12 आईफोन मिनी होगा, जिसका डिस्प्ले साइज 5.4 इंच का है.
Source : IANS