एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर iPhone XS और XS Max के प्री-आर्डर शुरू, वेबसाईट पर ऐसे करें बुकिंग

एप्पल ने इस महीने अब तक के सबसे महंगे कीमत के आईफोन्स लॉन्च किये. बेसब्री से इंतज़ार कर रहे आईफोन प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है.

एप्पल ने इस महीने अब तक के सबसे महंगे कीमत के आईफोन्स लॉन्च किये. बेसब्री से इंतज़ार कर रहे आईफोन प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर iPhone XS और XS Max के प्री-आर्डर शुरू, वेबसाईट पर ऐसे करें बुकिंग

प्री-आर्डर शुरू

एप्पल ने इस महीने अब तक के सबसे महंगे कीमत के आईफोन्स लॉन्च किये. बेसब्री से इंतज़ार कर रहे आईफोन प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. आईफोन एक्सएस' और 'एक्सएसमैक्स' एयरटेल स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. भारत में 28 सितंबर से डिलिवरी शुरू होगी. इसके साथ ही एयरटेल ऑनलाइन स्टोर ईएमआई भुगतान पर पांच फीसदी कैशबैक का ऑफर दे रही है. एप्पल आईफोन भारत मेंरिसेलरों से भी उपलब्ध होंगे, भारत में आईफोन एक्सएस मैक्स के 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये है. आईफोन एक्सएस के 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,34,990 रुपये और आईफोन एक्सआर की शुरुआती कीमत (64 वाले मॉडल के लिए) 76,900 रुपये है.

Advertisment

एप्पल का सबसे सस्ता आईफोन एक्सआर है, जिसकी शुरुआती कीमत 76,900 रुपये है. आईफोन XS और XS मैक्स में ड्युअल सिम और ड्युअल स्टैंडबाई फंक्शन है और इनमें एप्पल का A12 बॉयोनिक चिपसेट है, जो 7-एनएम डिजाइन और नए न्यूरल इंजन से लैस है, जिसमें 8-कोर डेडिकेटेड मशीन लर्निग (एमएल) प्रोसेसर है।

और पढ़ें: सैमसंग ने नया 'गैलेक्सी वॉच' किया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

एयरटेल-जियो की वेबसाइट की बुकिंग का तरीका

  • Jio.com/ www.airtel.in वेबसाईट पर जाएं
  •  iPhone XS/XS मैक्स का वेरिएंट चुनकर पिनकोड डालें
  • अपनी डिटेल्स जैसे नाम, मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी डालें
  • पेमेंट ऑप्शन चुनने के बाद भुगतान करें
  • आपको ईमेल या एसएमएस के जरिए प्री-ऑर्डर कन्फर्मेशन का नोटिफिकेशन मिल जाएगा

(इनपुट- IANS)

Source : News Nation Bureau

apple Jio Airtel I Phone
Advertisment