logo-image

iphone 11 हुआ लॉन्च, फीचर्स से लेकर कीमत तक जानें यहां सब

इस इवेंट में iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Max के अलावा नए Apple Watch Series 5 और iOS 13 से भी पर्दा उठ गया है.

Updated on: 11 Sep 2019, 09:43 AM

नई दिल्ली:

Apple iPhone 2019 Launched: दुनिया की जानी मानी दिग्गज कंपनी Apple ने अपने iPhone के अगले सीरीज को मंगलवार रात न्यूयॉर्क के स्टीव जॉब्स थियेटर में लॉन्च कर दिया है. इस इवेंट में iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Max के अलावा नए Apple Watch Series 5 और iOS 13 से भी पर्दा उठ गया है. iPhone 11 Pro Max को $1,099 की शुरुआती कीमत में, iPhone 11 Pro को $999 की शुरुआती कीमत में जबकि iPhone 11 को $499 की कीमत में लॉन्च किया गया है.

यह भी पढ़ें- AK-47 के साथ युवक का वीडियो हुआ वायरल, अब पुलिस उगलवाएगी सच

Apple iPhone 11 सीरीज के फीचर्स

Apple iPhone 11

इसमें 6.1 का LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा यह फेस आईडी (Face ID) को भी सपोर्ट करता है. इसमें A13 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है. फोन 4GB रैम ऑप्शन के साथ आता है. स्टोरेज की बात करें तो ये 64GB, 256GB, 512GB स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया गया है. कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेट अप दिया गया है. सेल्फी के लिए भी इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Apple iPhone 11 Pro

इसमें 5.8 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है. ये भी A13 बायोनिक चिप के साथ आता है और फेस आईडी को सपोर्ट करता है. फोन 6GB रैम ऑप्शन के साथ आता है. स्टोरेज के लिए इसमें भी 64GB, 256GB, 512GB का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Apple iPhone 11 Max

इसमें 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है. ये भी A13 बायोनिक चिप के साथ आता है और फेस आईडी को सपोर्ट करता है. फोन 6GB रैम ऑप्शन के साथ आता है. स्टोरेज के लिए इसमें भी 64GB, 256GB, 512GB का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

भारत के लोगों को करना होगा थोड़ा इंतजार

लेकिन भारत के लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. भारत में iPhone-11 सितंबर 20 को लॉन्च किया जा सकता है. बताया जाता है कि ग्लोबल लॉन्च होने के 10 दिन बाद भारत में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि खुशी की बात यह है कि इसकी बिक्री पर कुछ लुभावने ऑफर्स भी मिलेंगे. कार्यक्रम में iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Max लॉन्च हो सकते हैं. इसके अलावा iOS 13 और Apple Watch Series 5 भी लॉन्च हो सकते हैं.