logo-image

भारतीय प्रीमियम सेगमेंट में Apple की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी, Samsung बना टॉप ब्रांड

एप्पल (Apple) की सफलता की कहानी 2020 की पहली तिमाही में भी जारी है. क्यूपर्टिनो आधारित आईफोन (iPhoen) निर्माता ने प्रीमियम सेगमेंट (30,000 रुपये और इससे ऊपर) में 126 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने एक साल पहले की 18 प्रतिशत की तुलना में अपनी ह

Updated on: 25 Apr 2020, 11:21 AM

नई दिल्ली:

एप्पल (Apple) की सफलता की कहानी 2020 की पहली तिमाही में भी जारी है. क्यूपर्टिनो आधारित आईफोन (iPhoen) निर्माता ने प्रीमियम सेगमेंट (30,000 रुपये और इससे ऊपर) में 126 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने एक साल पहले की 18 प्रतिशत की तुलना में अपनी हिस्सेदारी को भी 33 प्रतिशत तक पहुंचा दिया है. एप्पल की यह सफलता निश्चित तौर पर वनप्लस के लिए चिंता का कारण बन गई है.

काउंटरपॉइंट रिसर्च के मार्केट मॉनिटरिंग सर्विस के मुताबिक, अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट (45,000 रुपये और उससे अधिक) में एप्पल 55 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ अग्रणी ब्रांड बना हुआ है.

और पढ़ें: इस समय लॉन्च होगी iPhone SE Plus, यहां जानें पूरी Details

काउंटरपॉइंट रिसर्च के वरिष्ठ रिसर्च एनालिस्ट प्रवीर सिंह ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया, "यह सफलता आईफोन-11 के शानदार शिपमेंट से प्राप्त हुई है, जो सबसे अच्छा प्रीमियम मॉडल है. फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई तरह की छूट ने त्यौहारों के मौसम के बाद 2020 की पहली तिमाही में ऑनलाइन बिक्री को बढ़ाने में मदद की."

वहीं सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप लॉन्च तिमाही में वनप्लस को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष प्रीमियम (30,000 रुपये और अधिक) सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वनप्लस अपनी 8-सीरीज के साथ वापसी करने के लिए क्या रणनीति अपनाती है. आठ जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ वनप्लस-8 प्रो की कीमत भारत में 54,999 रुपये होगी. वहीं इसके 12 जीबी/256 जीबी वाले सेगमेंट की (टॉप-एंड मॉडल) की कीमत भारत में 59,999 रुपये होगी.

इसके अलावा छह जीबी/128 जीबी के साथ कॉम्पैक्ट वनप्लस-8 बेस वेरिएंट 41,999 रुपये में आएगा, जबकि 12जीबी/256 जीबी वेरिएंट वाला फोन (टॉप-एंड मॉडल) 49,999 रुपये में मिलेगा. इसके साथ ही वनप्लस-8 का आठ जीबी/128 जीबी वेरिएंट भी है, जो 44,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें: Realme ने लॉन्च किया X50 M5G स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और फीचर्स

वनप्लस के लिए एक और चिंता का विषय है और वो यह कि नया आईफोन एसई 42,500 रुपये से शुरू होता है. उद्योग के जानकारों की मानें तो नए आईफोन एसई में 40,000 रुपये से 50,000 रुपये के सेगमेंट में एप्पल के लिए ज्यादा जगह बनाने की क्षमता है.

काउंटरपॉइंट रिसर्च के डिवाइसेज एंड इकोसिस्टम क्षेत्र में सीनियर एनालिस्ट हनिष भाटिया के मुताबिक, एप्पल के लेटेस्ट ए-13 बायोनिक चिपसेट, आईपी-67 रेटिंग और वायरलेस चार्जिग कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो नए डिवाइस को खास मजबूती प्रदान करते हैं. भाटिया ने नए डिवाइस को लेकर उम्मीद जताई है कि उपभोक्ता इसके फीचर्स को लेकर खासे उत्साहित होंगे.