Apple Event 2023: लॉन्च हो रहा iPhone 15! सस्ता हो गया iPhone 14...

iPhone 15 के लॉन्चिंग इवेंट से ठीक पहले आप 79,900 रुपये की कीमत वाले iPhone 14 को महज 63,999 रुपये में खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे... 

iPhone 15 के लॉन्चिंग इवेंट से ठीक पहले आप 79,900 रुपये की कीमत वाले iPhone 14 को महज 63,999 रुपये में खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे... 

author-image
Sourabh Dubey
New Update
iphone-14

iphone-14( Photo Credit : social media)

बस एक दिन का और इंतजार और लॉन्च हो जाएगा नया iPhone 15. दरअसल एप्पल कंपनी कल यानि 12 सितंबर 2023 को नई iPhone 15 दुनिया के सामने पेश कर सकती है. ये एप्पल का इस साल का दूसरा बड़ा इवेंट है. लोगों को इस इवेंट में iPhone 15 सीरीज के तहत 4 आईफोन लॉन्च करेगी, जिसमें iPhone 15, 15 प्लस, 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स शामिल है. इस इवेंट को 'वंडरलस्ट इवेंट'नाम दिया गया है. इसी बीच खुशखबरी है कि iPhone 14 सस्ता हो गया है.

Advertisment

जी हां.. अगर आप भी iPhone खरीदने के शौकीन हैं, तो तैयार हो जाइये. क्योंकि iPhone 15 के लॉन्चिंग इवेंट से ठीक पहले आप 79,900 रुपये की कीमत वाले iPhone 14 को महज 63,999 रुपये में खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे... 

दरअसल मशहूर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर iPhone 14 की खरीद पर कई ऑफर्स हैं, जिसके तहत आप फोन को बेहद ही सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart iPhone 14 पर भारी डिस्काउंट के साथ 128 जीबी वेरिएंट पर 11,901 रुपये की सीधी छूट दे रहा है. इसके साथ ही इस मोबाइल कीमत, 79,900 रुपये से कम होकर बस 67,999 रुपये हो गई है. 

बहुत सारा कैशबैक

इतना ही नहीं, बल्कि कंपनी और भी कई सारे तमाम ऑफर्स iPhone 14 पर दे रही है, जिससे इसे खरीदना और भी ज्यादा आसान हो गया है. बता दें कि फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड यूजर्स को ये फोन 5% कैशबैक ऑप्शन के साथ मिल रहा है. लिहाजा इसका इस्तेमाल कर iPhone 14 की खरीदी पर 5 प्रतिशत छूट का लाभ उठा पाएंगे.

वहीं एचडीएफसी बैंक कार्ड यूजर्स के लिए भी मुनाफे की खबर है, क्योंकि इन यूजर्स के लिए भी डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है, जिसके बाद आपको ये फोन महज 63,999 में मिल रहा है. इसके अतिरिक्त अगर यूजर्स एचडीएफसी कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें फोन पर 36,100 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है. हालांकि इसके लिए आपके पास रिप्लेसमेंट फोन अच्छी कंडीशन में होना चाहिए, ताकि iPhone 14 आपको महज 27,899 रुपये में मिल जाएगा.

Source : News Nation Bureau

iPhone 15 Apple's Wonderlust Event Apple new launch 2023 event Everything Apple plans to show on September 12 iPhone 15 Plus display iPhone 14 cheap iphone at cheap price
Advertisment