एप्पल ने आईमैक प्रो को बंद किया, सिर्फ अंतिम आपूर्ति होगी उपलब्ध

एप्पल के इस कदम के बाद उन लोगों के लिए, जो कुछ शेष बचे डिवाइस को खरीदना चाहते हैं, बहुत अधिक विकल्प नहीं बचे हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Apple I Mac Pro

अब केवल एक मॉडल उपलब्ध है.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

एप्पल ने आईमैक प्रो को बंद कर दिया है. कंपनी ने घोषणा की है कि ग्राहक इस डिवाइस को केवल अंतिम आपूर्ति तक ही खरीद सकते हैं. 9टू5मैक ने शनिवार को अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि एप्पल स्टोर ने शुक्रवार को इस उत्पाद के लिए सभी बिल्ड-टू-ऑर्डर कॉन्फिगरेशन को रोक दिया है. एप्पल के इस कदम के बाद उन लोगों के लिए, जो कुछ शेष बचे डिवाइस को खरीदना चाहते हैं, बहुत अधिक विकल्प नहीं बचे हैं. एप्पल स्टोर में दिख रहा है कि अब केवल एक मॉडल उपलब्ध है. इस डिवाइस की कीमत 4999 डॉलर है.

Advertisment

जल्द लॉन्च होगी आई मैक की नई रेंज
रिपोर्ट के अनुसार हालांकि तीसरे पक्ष (थर्ड पार्टी) के खुदरा विक्रेताओं के पास कुछ समय के लिए अन्य स्टॉक-कीपिंग यूनिट्स (एसकेयू) हैं. रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब एप्पल की ओर से अपने अगली पीढ़ी के एप्पल सिलिकॉन सीपीयू और जीपीयू के साथ जल्द ही आईमैक की एक नई रेंज लॉन्च किए जाने की संभावना है. एप्पल की ओर से जिस उत्पाद को बंद किया जा रहा है उसे 2017 में पेश किया गया था. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अब पतले बेजल्स के साथ आईमैक की एक नई रेंज को लॉन्च के लिए तैयार है. इसका डिजाइन एप्पल प्रो डिस्प्ले एक्सडीआर के समान हो सकता है. हालांकि अभी तक इसके लॉन्च की सही तारीख की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

जल्द लॉन्च होगा iPad Mini Pro
Apple का एक और नया iPad इस साल लॉन्च होने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक इस नए iPad Mini Pro को साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है. iPad Mini Pro की एक तस्वीर भी सामने आई है. इस तस्वीर से पता चलता है कि iPad Mini Pro में Apple Pencil आ सकती है. वहीं कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस आईपैड को Apple के Spring Event 2021 में लॉन्च किया जा सकता है.

8.7 इंच की हो सकती है स्क्रीन
वहीं एक दक्षिण कोरियाई ब्लॉग के अनुसार, नए iPad मॉडल को iPad mini Pro का डिजाइन अभी P2 स्टेज में है, जो R&D का अगला स्टेज है. साथ ही इसके फीचर्स को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें 8.7 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है. इसकी स्क्रीन साइज पिछले साल लॉन्च हुए iPad Mini 2020 से बड़ी हो सकती है. ब्लॉग के अनुसार iPad Mini Pro को इस साल जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है.

Source : News Nation Bureau

I Mac Pro apple Discontinue आईपैड gadgets आई मैक प्रो गैजेट्स एप्पल I Pad I Mac Supply
      
Advertisment