Advertisment

Apple Days Sale: iPhones 12 को 9000 रुपये तक सस्ते में खरीदने का आखिरी मौका

Amazon पर Apple Days Sale चल रहा है. Amazon पर Apple Days Sale 17 फरवरी तक चलेगा तो Flipkart पर यह ऑफर 14 फरवरी को खत्‍म चुका है. इस सेल के जरिए Apple के महंगे iPhones को कम दाम पर घर लाया जा सकता है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
iphone 12

Apple Days Sale: महंगे iPhones को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका( Photo Credit : IANS)

Advertisment

Amazon पर Apple Days Sale चल रहा है. Amazon पर Apple Days Sale 17 फरवरी तक चलेगा तो Flipkart पर यह ऑफर 14 फरवरी को खत्‍म चुका है. इस सेल के जरिए Apple के महंगे iPhones को कम दाम पर घर लाया जा सकता है. Apple के लोकप्रिय iPhones पर Amazon भारी डिस्‍काउंट दे रहा है. अगर आप HDFC Credit Card और Debiit Card यूजर हैं तो iPhone 12 Mini और iPhone 11 Pro पर 9,000 रुपये का डिस्काउंट आपको मिल सकता है. iPhone 12 Mini के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक 5410 रुपये के डिस्काउंट पर 64,990 रुपये में और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 69,490 रुपये में घर लाया जा सकता है. iPhone 11 प्रो को भी अच्छी डील के साथ खरीदा जा सकता है. आईफोन 11 प्रो के 64 जीबी वेरिएंट को 19,901 रुपये की छूट के बाद 79,999 रुपये में तो 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 34,400 रुपये की छूट दी जा रही है. इस iPhone को डिस्काउंट के बाद 86,900 रुपये में घर लाया जा सकता है. 

Apple Days Sale में iPhone 11 Pro Max के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 35,000 रुपये की छूट के बाद 96,900 रुपये में घर ला सकते हैं. दूसरी ओर, iPhone 12 Pro Max के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,598 रुपये की छूट के बाद 1,27,302 रुपये में बेचा जा रहा है. अगर आप वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर या अपने चाहने वाले को आईफोन (iPhone) गिफ्ट करने की प्लानिंग कर रहें हैं तो Apple डेज़ सेल (Apple Days Sale) आपके लिए अच्‍छा मौका हो सकता है. 

Apple Days Sale में iPhone 12 के 64 जीबी वेरिएंट पर मात्र 251 रुपये का डिस्‍काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इस आईफोन को 79,649 रुपये में घर लाया जा सकता है. वहीं इसके 128 जीबी वेरिएंट पर केवल 11 रुपये का डिस्‍काउंट दिया जा रहा है. 11 रुपये डिस्‍काउंट के बाद इस iPhone को आप 84,889 रुपये में घर ला सकते हैं. वहीं Apple के पॉपुलर आईफोन 7 के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 5,910 रुपये की छूट दी जा रही है और इस iPhone को 23,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Source : News Nation Bureau

apple iPhone 11 Pro Apple Day Sale iPhones iphone 12 mini
Advertisment
Advertisment
Advertisment