Apple का Facebook पर पलटवार, कहा- अपने यूजर्स के लिए हम खड़े हैं

फेसबुक (Facebook) द्वारा अखबारों में दिए गए फुल-पेज के विज्ञापनों पर प्रतिक्रिया देते हुए एप्पल (Apple) ने कहा है कि उपयोगकर्ता को पता होना चाहिए कि कब उनका डेटा इकट्ठा किया जा रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Apple

एप्पल (Apple)( Photo Credit : IANS )

एप्पल (Apple) ने अपने आगामी आईओएस गोपनीयता शुल्क के मामले में फेसबुक (Facebook) पर पलटवार करते हुए कहा है कि टेक दिग्गज अपने उपयोगकर्ताओं के लिए खड़ा है. फेसबुक द्वारा अखबारों में दिए गए फुल-पेज के विज्ञापनों पर प्रतिक्रिया देते हुए एप्पल ने कहा है कि उपयोगकर्ता को पता होना चाहिए कि कब उनका डेटा इकट्ठा किया जा रहा है. बता दें कि फेसबुक ने इन विज्ञापनों में एप्पल के गोपनीयता नियमों की आलोचना की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: फोल्डेबल स्मार्टफोन डिजाइन पर काम कर रही Vivo, जानिए और क्या है खास

बुधवार को दिए अपने बयान में एप्पल ने कहा है कि हम मानते हैं कि यह हमारे लिए अपने उपयोगकर्ताओं के लिए खड़े होने का मामला है. उपयोगकर्ताओं को पता होना चाहिए कि उनका डेटा कब एकत्र किया जा रहा है और कब अन्य एप्लिकेशन और वेबसाइटों पर साझा किया जा रहा है. उनके पास ऐसा करने की अनुमति देने का विकल्प होना चाहिए कि नहीं. इसमें आगे कहा गया कि आईओएस14 में ऐप ट्रैकिंग ट्रांसपेरेंसी के लिए फेसबुक को अपने उपयोगकर्ताओं को ट्रैक करने और लक्षित विज्ञापन बनाने के लिए दृष्टिकोण बदलने की जरूरत नहीं है, बस उन्हें उपयोगकर्ताओं को एक विकल्प देना होगा.

यह भी पढ़ें: अब दिमाग को पढ़ने वाला टूल बना रहा Facebook, जानें क्‍या है प्‍लान 

फेसबुक ने आईओएस 14 गोपनीयता परिवर्तन लाने की एप्पल की योजना की आलोचना की क्योंकि इससे उपयोगकर्ताओं को विज्ञापनों के साथ टारगेट करना मुश्किल हो जाएगा. फेसबुक के इन बदलावों के खिलाफ जाने के बाद एप्पल ने इन बदलावों के पूरे कार्यान्वयन को अगले साल तक के लिए रोक दिया है. इस फीचर के आने से उपयोगकर्ताओं पर विज्ञापन के मकसद से नजर रखने के लिए ऐप डेवलेपर्स को उपयोगकर्ताओं से अनुमति लेनी होगी. फेसबुक ने इस फीचर के बारे में शिकायत करते हुए कहा था कि यह उसके विज्ञापन बिजनेस को प्रभावित करेगा. एप्पल ने पिछले महीने फेसबुक पर उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता की अवहेलना का आरोप लगाया था.

apple Apple Awards Apple System एप्पल फेसबुक Facebook
      
Advertisment