Apple ने अप्रैल में बेचे 39 लाख iPhone

चीन में एप्पल (Apple) कंपनी ने जबरदस्त वापसी करते हुए अप्रैल माह में 39 लाख आईफोन (iPhone) बेचे. कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में मार्च के मुकाबले यह लगभग 160 प्रतिशत से अधिक की सेल रही.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
apple

Apple Phones( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

चीन में एप्पल (Apple) कंपनी ने जबरदस्त वापसी करते हुए अप्रैल माह में 39 लाख आईफोन (iPhone) बेचे. कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में मार्च के मुकाबले यह लगभग 160 प्रतिशत से अधिक की सेल रही.

Advertisment

सीएनबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'चीन में मार्च के मुकाबले अप्रैल में समग्र स्मार्टफोन शिपमेंट 94 प्रतिशत से अधिक रहा और यह 4.08 करोड़ तक पहुंच गया.' एप्पल ने मार्च माह में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच ग्रेटर चाइना के बाहर अपने सभी रिटेल स्टोर बंद कर दिए थे. हालांकि, अब ग्रेटर चीन के सभी एप्पल स्टोर खुले हैं.

आईडीसी के अनुसार, आईओएस-आधारित आईफोन्स में एंड्रॉइड फोन की तुलना में एक लंबी रिप्लेसमेंट साइकिल होती है, यही वजह है कि चीन में उपयोग होने वाले स्मार्टफोन्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हमेशा से एप्पल के पास रहा है.

Source : IANS

iPhone Apple iphone apple Apple Phones Gadget News In Hindi
      
Advertisment